Advertisment

Bairagarh Power Cut: बैरागढ़ में 8 घंटे से बिजली गुल, MPEB 7 दिन से नहीं ढूंढ पा रही फॉल्ट

Bairagarh Power Tripping: भोपाल के बैरागढ़ में पावर कट की समस्या चल रही है। MPEB को फॉल्ड नहीं मिल पा रहा है। MPEB के DGM ने निगम के अंडरग्राउंड केबल के मॉडल को भी फॉल्ट ढूंढने में हो रही देरी का एक कारण बताया।

author-image
sanjay warude
Bairagarh power cut

बैरागढ़ में 7 दिन से ​बिजली सप्लाय ठप पड़ा।

हाइलाइट्स

  • बैरागढ़ में 7 दिन से बिगड़ी ​बिजली व्यवस्था
  • गुरुवार को लगातार 8 घंटे से बिजली गुल
  • MPEB को नहीं मिल रहा फॉल्ट
Advertisment

Bairagarh Power Tripping: रेडिमेड कपड़ा, बर्तन सहित अन्य व्यापार के लिए पहचान बन चुका राजधानी का बैरागढ़ क्षेत्र इस वक्त बिजली की समस्या से जूझ रहा है। पिछले करीब 7 दिन से बिजली क्षेत्रवासियों से आंख-मिचौली खेल रही है। हद तो तब हो गई जब गुरुवार, 10 अप्रैल को दोपहर बाद से लगातार 8 घंटे से ज्यादा वक्त तक बिजली गुल रही।

सात दिन से चल रही बिजली की आंख मिचौली

बैरागढ़ में गुरुवार, 10 अप्रैल को दोपहर से बिजली गुल रही, जो शाम करीब 7 बजे दोबारा बहाल हुई, लेकिन इसके बाद भी पचासों बार रह-रहकर बिजली बंद-चालू होती रही। रहवासी नरेश किर्तानी कहते हैं कि बिजली की आंख-मिचौली का ये खेल आज से नहीं, बल्कि पिछले 7 दिन से चल रहा है।

पावर कट होते ही दुकानों से बाहर चले जाते हैं ग्राहक

व्यापारी कहते हैं कि इस वक्त विवाह समारोह का सीजन है। ऐसे में ग्राहकी के समय बार-बार बिजली बंद हो रही है जिससे ग्राहक गर्मी में दुकान में ठहर नहीं पा रहे हैं। इससे व्यापार भी ठप चल रहा है। व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।

Advertisment

क्षेत्रवासियों ने कहा- रात सड़कों पर काटनी पड़ रही

क्षेत्रवासियों का कहना है कि रात में भी बार-बार बिजली बंद हो रही है। गर्मी की वजह से बेचैनी बढ़ रही है, नींद पूरी नहीं हो रही है। रात सड़क पर काटनी पड़ रही है। बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं सबसे ज्यादा परेशान हैं।

MPEB अफसरों से मिल रहा आज-कल का आश्वासन

व्यापारियों का कहना है कि बिजली गुल होते ही MPEB का नंबर भी कॉल वेटिंग बताता है। चलो उठा भी लिया तो आज-कल, आज-कल का आश्वसन मिलता है। 7 दिन से MPEB को फॉल्ट नहीं मिला है।

ये भी पढ़े: Yuzvendra Chahal ने Rj Mahvash संग रिलेशनशिप किया कन्फर्म? सोशल मीडिया पर दिया हिंट!

Advertisment

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बोले-24 घंटे बिजली सप्लाई का दावा फेल

बैरागढ़ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नरेश ज्ञानचंदानी ने कहा कि मप्र सरकार का 24 घंटे बिजली देने का दावा खोखला साबित हो रहा है। किसान ही नहीं यहां का व्यापारी, रहवासी भी परेशान हैं।

डीजीएम ने कहा- फॉल्ट नहीं मिल पा रहा

MPEB डीजीएम समीर कुमार ने बताया कि पूरे क्षेत्र में कहीं से कोई फॉल्ट, शार्ट-सर्किट या धमाके की सूचना नहीं है जिस वजह से फॉल्ट नहीं मिल पा रहा है। नगर निगम के मॉडल के तहत अंडर ग्राउंड केबल बिछाई गई थी। यह भी एक कारण है। निगम आयुक्त को पत्र लिखकर हल ढूंढने की कोशिश करेंगे।

मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ली महिला की सुपारी: बोले- गुटखा मत खाओ बहन, मैंने तुम्हें पकड़ लिया है, देखें वीडियो

Advertisment

Jyotiraditya Scindia gutkha video viral shivpuri mp

Jyotiraditya Scindia gutkha video: गुटखा मत खाओ बहन, मैंने तुम्हें पकड़ लिया है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी में एक महिला से यही कहा। दरअसल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पिछोर में विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने एक महिला को गुटखा खाते हुए देखा तो उसे बड़े प्यार से गुटखा नहीं खाने की समझाइश दी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

bhopal MP Bairagarh 8 hours power cut 7 days power tripping MPEB could not find fault traders angry over Congress MLA candidate Naresh Gyanchandani
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें