/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-74.jpg)
Bairabi Railway Station : भारतीय रेलवे की ट्रेनों में यात्री जहां पर रोजाना सफर करते है वहीं पर रेलवे यात्रियों को समय -समय पर सुविधाएं देने का काम करती है। ऐसे में ही कई रेलवे से जुड़ी कई अनगिनत खबरें है जिसकी जानकारी आपको होगी नहीं। भारत में एक राज्य है जहां पर 11 लाख की आबादी में केवल एक रेलवे स्टेशन आधार बना हुआ है। जिसका नाम बइराबी रेलवे स्टेशन।
जानिए बइराबी रेलवे स्टेशन की खासियत
आपको बताते चलें कि, मिजोरम राज्य का एकमात्र रेलवे स्टेशन है जहां पर इस राज्य में आज तक कोई दूसरा रेलवे स्टेशन नहीं बन पाया. बइराबी रेलवे स्टेशन के बाद रेलवे लाइन खत्म हो जाती है। यहां पर मिजोरम में एकमात्र रेलवे स्टेशन होने के नाते यहां पर आधुनिक सुविधाओं का भी अभाव है. ये बहुत ही साधारण तरीके से बनाया गया है. बइराबी रेलवे स्टेशन पर तीन प्लेटफॉर्म और चार ट्रैक हैं. रेलवे स्टेशन का कोड बीएचआरबी BHRB है. हालांकि पहले ये स्टेशन बहुत छोटा होता था, लेकिन 2016 में इसे फिर से विकसित किया गया।
दूसरे स्टेशन के लिए की मांग
आपको बताते चलें कि, यहां पर इस स्टेशन से यात्रियों की आवाजाही के साथ माल की ढुलाई का काम भी किया जाता है. इकलौता रेलवे स्टेशन और वो भी इतना छोटा और कम सुविधाओं वाला होने के कारण यहां रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामाना करना पड़ता है. यहां के लोग कब से राज्य में दूसरे रेलवे स्टेशन की मांग कर रहे हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें