Advertisment

BU University Registrar News: भोपाल की बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार IK मंसूरी के खिलाफ जमानती वारंट जारी

BU University Registrar News: भोपाल की बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार IK मंसूरी के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया गया है।

author-image
Rahul Garhwal
Bailable warrant issued against Registrar IK Mansoori of Barkatullah University Bhopal BU University Registrar News

BU University Registrar News: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने एक अवमानना के मामले में बरकतुल्ला यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉक्टर आईके मंसूरी के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है। दरअसल, वे नोटिस के बावजूद रजिस्ट्रार कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे। इसलिए अब जस्टिस AK सिंह की एकलपीठ ने 3 अक्टूबर को रजिस्ट्रार को कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिए हैं।

Advertisment

प्रमोशन का मामला

भोपाल की रहने वाली शांति राव की ओर से अधिवक्ता जितेंद्र श्रीवास्तव ने पक्ष रखा। उन्होंने बताया कि याचिकाकर्ता विश्वविद्यालय में पहले एलडीसी के पद पर पदस्थ थीं। 1989 में प्रमोशन के लिए वरिष्ठता सूची जारी की गई। कई अन्य को प्रमोशन दिया गया, लेकिन याचिकाकर्ता को एक अलग कैडर बनाकर उसमें शामिल कर दिया। इसे हाईकोर्ट में चुनौती दी गई।

BU प्रशासन ने नहीं माने हाईकोर्ट के निर्देश

2016 में हाईकोर्ट ने विश्वविद्यालय प्रशासन को निर्देश दिए कि याचिकाकर्ता शांति राव को प्रमोशन सहित सभी अन्य लाभ दिए जाएं। आदेश का पालन नहीं होने पर 2017 में अवमानना याचिका दायर की गई।

ये खबर भी पढ़ें: किचन में मिली सड़ी प्याज और रेंग रहे थे कीड़े: भोपाल एफडीए की टीम ने कार्रवाई कर निरस्त किया इस रेस्त्रां का फूड लायसेंस

Advertisment

कोर्ट में पेश नहीं हो रहे रजिस्ट्रार IK मंसूरी

इसी मामले में हाईकोर्ट ने 2018 में पूर्व रजिस्ट्रार को अवमानना का दोषी करार दिया था। बाद में रजिस्ट्रार के पद पर IK मंसूरी की नियुक्ति हुई। 18 जुलाई को नोटिस सर्व होने के बावजूद वे कोर्ट में पेश नहीं हुए, इसलिए कोर्ट ने जमानती वारंट जारी कर दिया।

ये खबर भी पढ़ें: तिरुपति बालाजी के प्रसाद में फिश ऑयल मिलाए जाने की पुष्टि, लड्डू की जांच में खुलासा

Barkatullah University MP High Court मध्यप्रदेश हाईकोर्ट BU University Registrar News Bhopal Barkatullah University Bailable warrant against Barkatullah University Registrar BU University Registrar Bailable warrant issued against IK Mansoori भोपाल बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार बीयू यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार के खिलाफ जमानती वारंट आईके मंसूरी के खिलाफ जमानती वारंट जारी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें