CG Coal Scam Case: छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े घोटालों में से एक कोयला घोटाला मामले में अभी भी जांच चल रही है। इस मामले में जेल में बंद निलंबित आईएएस समीर विश्नोई, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी और कस्टम मिलिंग घोटाले के आरोपी मार्कफेड के पूर्व एमडी मनोज सोनी ने जमानत की अर्जी लगाई है।
इनकी ओर से ईडी की विशेष कोर्ट (ED Court) में जमानत आवेदन लगाया है, इस पर 31 अगस्त को सुनवाई की जाएगी। कोयला घोटाले (CG Coal Scam Case) के मामले में जेल में बंद सभी आरोपियों की न्यायिक रिमांड ईडी कोर्ट ने 24 सितंबर तक बढ़ाई गई है।
पहले भी जमानत आवेदन हो चुके खारिज
बता दें कि कोयला घोटाला मामले (CG Coal Scam Case) में आरोपी सस्पेंड आईएएस समीर विश्नोई, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी समेत अन्य आरोपियों की जमानत पूर्व में ईडी की विशेष कोर्ट (ED Court) ने खारिज कर दी है। इसके अलावा शराब घोटाले के आरोपी अनिल टुटेजा की ओर से कोर्ट में आवेदन पेश किया गया है। इसमें जांच एजेंसी द्वारा की जा रही पूछताछ का सीसीटीवी फुटेज मांगा गया है।
सात सितंबर तक बढ़ाई कई रिमांड
बता दें कि ईडी की विशेष कोर्ट (ED Court) में 31 अगस्त को सुनवाई की जाएगी। महादेव सट्टा ऐप (MAhadev Satta App Case) के आरोपियों का 7 सितंबर तक रिमांड बढ़ा दिया है। इसके अलावा 12 अजीबो-गरीब आवेदन भी इसमें लगे हैं। इसमें रायपुर सेंट्रल जेल में बंद महादेव सट्टा ऐप केस (MAhadev Satta App Case) के आरोपियों की न्यायिक रिमांड ईडी की विशेष कोर्ट ने 7 सिंतबर तक बढ़ाई गई है।
ये खबर भी पढ़ें: CG Congress Jail Bharo Movement: भिलाई में युवा कांग्रेस ने कोतवाली थाने का किया घेराव, पुलिस-कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी
एमएलए यादव समेत इनके खिलाफ वारंट
इधर चतुर्थ एडीजे की कोर्ट ने कोयला घोटाला मामले में शनिवार को भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व विधायक चंद्रदेव राय, कांग्रेस नेता आरपी सिंह समेत कई के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया। इसमें सभी आरोपियों को 24 सितंबर तक कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है।