Advertisment

Bahubali Samosa: अरे बाप रे! इतना बड़ा समोसा, खाने पर मिलेगा हजारों का इनाम

author-image
Bansal News
Bahubali Samosa: अरे बाप रे! इतना बड़ा समोसा, खाने पर मिलेगा हजारों का इनाम

Bahubali Samosa: सोशल मीडिया पर आए दिन खाने को लेकर वीडियो वायरल होते रहते है। कई बार फूड्स को खाने के लिए पैसे भी मिलते है। अब हाल ही में मेरठ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां एक एक बड़ा बाहुबली समोसा मिलता है। खास बात यह है कि उस समोसे को खाने पर इनाम भी मिलता है।

Advertisment

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को बिजनेशमैन हर्ष गोयनका ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- इस दिवाली मेरी पत्नी ने सभी मिठाईयों के बाद मेरे खाने के लिए सिर्फ एक समोसा ऑर्डर किया है। इस समोसे को फूड ब्लॉगर चाहत आनंद ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। पहले देखें वीडियो...

https://twitter.com/hvgoenka/status/1585231709846777856?s=20&t=PXsF5XINPBvy1os_sl_b1w

बता दें कि वीडियो में दिख रहे समोसा यूपी के मेरठ में शुभम के दुकान पर मिलती है। इसका वजन कुल 8 किलो बताया गया है। जिसमें आलू और पनीर की भरमार मिलेगी। वहीं कीमत की बात की जाए तो 1100 रूपए है। लेकिन खास बात यह है कि जो भी इस समोसे को पूरी तरह खा लेगा उसे इनाम भी दिया जाता है और वो भी कोई छोटा-मोटा इनाम नहीं बल्कि कुल 51000 रूपए का। वैसे हम आपसे पूछना चाहेंगे कि क्या आप ये बाहुबाली समोसा खा सकते है।

Advertisment
Samosa 8 kg of samosa fan of samosa giant samosa gigantic samosa harsh goenka huge snack meerut sweet shops आठ किलो का समोसा बड़ा समोसा बाहुबली समोसा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें