Advertisment

Bahraich Wolf Attack: 12 घंटे में पांच लोगों पर हमला, चार बच्चे घायल, गांवों में दहशत और रात्री पहरे से बढ़ी चिंता

Bahraich Wolf Attack: सूचना मिलते ही वन विभाग (Forest Department) की कई टीमें मौके पर पहुंचीं। डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर (DFO)

author-image
anurag dubey
Bahraich Wolf Attack: 12 घंटे में पांच लोगों पर हमला, चार बच्चे घायल, गांवों में दहशत और रात्री पहरे से बढ़ी चिंता

हाइलाइट्स 

  • बहराइच में फिर भेड़ियों का आतंक
  • 12 घंटे में पांच लोगों पर हमला
  • गांवों में दहशत और रात्री पहरे से बढ़ी चिंता
Advertisment

Bahraich Wolf Attack: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बहराइच (Bahraich) जिले में भेड़ियों (Wolves) के हमलों से दहशत का माहौल है। कैसरगंज (Kaisarganj) तहसील में दो भेड़ियों ने 12 घंटे में पांच लोगों पर हमला किया, जिनमें चार बच्चे और एक महिला घायल हुए। वन विभाग (Forest Department) ने एक भेड़िए को गोली मारकर घायल किया है और उसकी तलाश ड्रोन (Drone) और कैमरा ट्रैप (Camera Trap) से जारी है। सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बचाव और नियंत्रण अभियान का आदेश दिया है।

बहराइच में फिर भेड़ियों का आतंक

बहराइच (Bahraich) जिले के कैसरगंज (Kaisarganj) तहसील में रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो भेड़ियों (Wolves) ने 12 घंटे में पांच लोगों पर हमला कर दिया। इन हमलों में चार बच्चे और एक महिला घायल हुए हैं। यह घटनाएं एक बार फिर जिले में भेड़ियों के आतंक की याद ताजा कर रही हैं। पहला हमला बलिराजपुरवा गांव में शनिवार तड़के 3 बजे हुआ, जहां 40 वर्षीय दुर्गावती पर घर के बाहर एक भेड़िए ने हमला किया। उनकी चीखें सुनकर ग्रामीण पहुंचे, तब भेड़िया भाग निकला।

यह भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: NDA गठबंधन ने किया सीट शेयरिंग का ऐलान, इतने सीटों पर लड़ेगी BJP-JDU

Advertisment

 दोपहर में बच्चों पर भेड़ियों का हमला

इसके कुछ घंटों बाद, दोपहर 12:15 से 3:30 बजे के बीच मजहरा टौकली गांव में चार बच्चों — मीना (8), मोनिका (5), शिवांकी (6) और चंद्रसेन (5) — पर भेड़ियों ने हमला किया। सभी बच्चे अपने घरों के पास खेल रहे थे जब भेड़ियों ने उन्हें निशाना बनाया। स्थानीय लोगों ने तुरंत बच्चों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।

वन विभाग की सर्च ऑपरेशन में मुठभेड़

सूचना मिलते ही वन विभाग (Forest Department) की कई टीमें मौके पर पहुंचीं। डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर (DFO) राम सिंह यादव (Ram Singh Yadav) ने बताया कि टीमों की गश्त पहले से ही प्रभावित इलाकों में थी। शाम करीब 5:15 बजे कोनिया गांव (Konia Village) के पास एक भेड़िए को एक युवक पर हमला करने की कोशिश करते देखा गया। युवक की जान बचाने के लिए वन विभाग के शूटर ने गोली चलाई, जिससे भेड़िया पिछली टांग में घायल हो गया और जंगल की ओर भाग गया। अब उसकी तलाश ड्रोन (Drone) और कैमरा ट्रैप (Camera Trap) के जरिए जारी है। विभाग को उसके पगमार्क (Footprints) भी मिले हैं, जिससे संकेत मिल रहा है कि वह गंभीर रूप से घायल है।

ग्रामीणों ने खुद संभाली सुरक्षा

भय और चिंता के माहौल में ग्रामीणों ने अब खुद रात में पहरा देना शुरू कर दिया है। कई गांवों में टॉर्च, डंडे और डंडारू (स्थानीय चेतावनी साधन) लेकर निगरानी दल बनाए गए हैं। वन विभाग ने इलाके को छह सेक्टरों में बांटकर 30 टीमों और 21 टास्क फोर्स (Task Force) के जरिए खोज अभियान शुरू किया है।

Advertisment

सीएम योगी ने दिए कड़े निर्देश

घटना की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने उच्च स्तरीय बचाव और नियंत्रण अभियान के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि भेड़िए को जिंदा पकड़ने के प्रयास किए जाएं, लेकिन यदि खतरा बना रहे, तो आवश्यकता पड़ने पर घातक कार्रवाई की जा सकती है। गौरतलब है कि 9 सितंबर से अब तक छह लोगों की जान भेड़ियों के हमले में जा चुकी है, जिनमें चार बच्चे और एक वृद्ध दंपति शामिल हैं। करीब 30 लोग घायल हो चुके हैं।

UP Weather Today: यूपी से मानसून विदा, पहाड़ों पर बर्फबारी से सुबह-शाम का लुढ़का पारा.. IMD ने जारी किया अपडेट

up-weather-today-monsoon-withdrawal-imd-forecast-lucknow-temperature-2025 hindi news zxc-Picsart-AiImageEnhancer

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मॉनसून (UP Monsoon 2025) की विदाई का दौर शुरू हो गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 2 से 3 दिनों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून पूरी तरह से प्रदेश और उत्तर भारत से लौट जाएगा। वहीं, दक्षिण भारत के राज्यों में भारी बारिश (Heavy Rain Alert) का अलर्ट जारी किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment
बहराइच भेड़िया हमला (Bahraich Wolf Attack) कैसरगंज हमला (Kaisarganj Attack) वन विभाग अभियान (Forest Department Operation) योगी आदित्यनाथ आदेश (Yogi Adityanath Order) ग्रामीण सुरक्षा (Village Security) ड्रोन कैमरा ट्रैप (Drone Camera Trap) यूपी न्यूज (UP News) वाइल्डलाइफ घटना (Wildlife Incident)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें