/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bahraich-Boat-Accident-kaudiyala-river-22-missing-4-swim-safely-hindi-news-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- बहराइच में कौड़ियाला नदी में डूबी ग्रामीणों की नाव
- 26 सवारों में 4 सुरक्षित, 22 लोग अब भी लापता
- तेज बहाव से पलटी नाव, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Bahraich Boat Accident: यूपी के बहराइच से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां बहराइच के कतर्नियाघाट के ट्रांस गेरुआ क्षेत्र में अचानक 26 ग्रामाणवासियों से भरी नाव पलट गई। नाव में कुल 26लोग सवार थे। हालांकि मौके पर 4 लोग तैर कर सुरक्षित निकल आए जबकि 22 लोग अभी भी लापता है।
खैरटिया बाजार से खरीदारी कर लौटे, पलटी नाव
भरथापुर के ग्रामीणवासी खैरटिया बाजार से खरीदारी करके नाव से लौट रहे थे। अचानक नदी में तेज बहाव के चलते 26 लोगों से सवार नाव अनियंत्रित हो कर नदी में पलट गई। 4 लोग तैर कर बाहर निकल आए लेकिन 22 लोग अभी भी लापता चल रहे है। हालांकि लापता लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है। ये हादसा बुधवार 29 अक्टूबर की शाम 6 बजे कतर्नियाघाट के ट्रांस गेरुआ क्षेत्र में हुआ।
नाव से करते है रोजमर्रा की खरीदारी
भरथापुर गाव में घने जंगल और नदीं के पार स्थित होने की वजह से यहां के ग्रामीणवासियों को लखीमपुर खीरी जनपद के खैरटिया गांव में रोज खरीदारी के लिए नाव से जाना पड़ता है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि शाम करीब 6 बजे गांव की ओर लौटते समय अचानक नदी में तेज बहाव के कारण नाव अनियंत्रित होकर पलट गई।
सर्च ऑपरेशन जारी
घटना में चार लोग तैरकर किनारे आ गए, जिनकी पहचान इस प्रकार है —
| नाम | संबंध | स्थिति |
|---|---|---|
| लक्ष्मी नारायण | पुत्र विसेसर | सुरक्षित |
| रानी देवी | पत्नी रामाधार | सुरक्षित |
| ज्योति | पुत्री आनंद कुमार | सुरक्षित |
| हरिमोहन | पुत्र रामकिशोर | सुरक्षित |
वहीं, नाव चालक मिहींलाल पुत्र पुत्तीलाल समेत 22 लोग अब भी लापता हैं। बताया जा रहा है कि इनमें गांव के निवासी और कुछ मेहमान भी शामिल थे।
मुख्य कारण — बढ़ा नदी का बहाव
ग्रामीणों का कहना है कि घाघरा बैराज के गेट खोलने से नदी का जलस्तर बढ़ गया था, जिससे नाव असंतुलित होकर पलट गई। अधिकारियों ने भी माना कि नदी में पानी का स्तर सामान्य से कई गुना अधिक (Rising Water Level in Kaudiyala River) था।
UP New Private Universities: यूपी के इन जिलों में तीन नए निजी यूनिवर्सिटी को हरी झंडी, कैबिनेट ने लगाई मुहर, देखें लिस्ट
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-3-New-Private-Universities-opened-sambhal-fatehpur-barabanki-hindi-news-zxc.webp)
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में उच्च शिक्षा के दायरे को और विस्तारित करते हुए तीन नए निजी विश्वविद्यालयों (Private Universities in UP) की स्थापना और संचालन को मंजूरी दे दी है। शासन ने बुधवार को इन विश्वविद्यालयों को संचालन प्राधिकारपत्र (Operational Authorization) और आशयपत्र (Letter of Intent) जारी किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें