/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/अमित-3.webp)
Nirvana Mahotsav Stage Collapse: बागपत के बड़ौत में श्री दिगंबर जैन डिग्री कॉलेज के मैदान पर बनाए गए मान स्तंभ का मंच टूट गया। जिससे भगदड़ मच गई। सात लोगों की मौत हो गई है, 75 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/अमित-3-350x350.webp)
जानकारी के मुताबिक, भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू पर्व पर मान स्तम्भ परिसर में बना लकड़ी से बना पैड ढह गया। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। मौके पर भगदड़ मच गई।
65 फीट ऊंचा बनाया गया था मंच
गौरतलब है कि बागपत के इस निर्वाण महोत्सव के तहत यहां धार्मिक कार्यक्रम होना था, जिसके लिए यहां 65 फीट ऊंचा मंच बनाया गया था। बताया जा रहा है कि यहां मंच के उपर अचानक भीड़ बढ़ी और जैन कॉलेज परिसर में स्थापित मानस्तम्भ में विराजमान प्रतिमा जी का अभिषेक करने के लिए लगाई गई अस्थायी सीढ़ियां गिर गई हैं। इससे श्रद्धालु नीचे दब गए और भगदड़ मच गई।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1884116978866217311
हादसे में पुलिसकर्मी भी घायल
जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में 15 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। इनको अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
हादसे में इन लोगों की हुई मौत
हादसे में अरुण(48) पुत्र केशव राम ऊषा (24) पत्नी सुरेंद्र, शिल्पी (24), तरसपाल(66) पुत्र हुकमचंद गांधी रोड इमली वाली गली, अमित (35) पुत्र नरेश चंद, पुत्री सुनील जैन, विनीत जैन (40) पुत्र सुरेंद्र, कमलेश जैन(65) पत्नी सुरेश चंद की माैत हो गई है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें