
BAGPAT MASJID TRIPPLE CASE
हाइलाइट्स
- पति अफगान विदेश मंत्री के स्वागत में गए थे
- हत्या में इस्तेमाल हुआ भारी हथियार
- डीआईजी मेरठ मौके पर पहुंचे
Baghpat Mosque Murder Case: उत्तर प्रदेश के बागपत (Baghpat) जिले में दर्दनाक वारदात हुई है। मस्जिद के ऊपर बने कमरे में मौलाना की पत्नी और दो बेटियों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना के वक्त मौलाना अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी (Amir Khan Muttaqi) के स्वागत कार्यक्रम में गए थे। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और इलाके में तनाव फैल गया है।
#बागपत के गंगनोली गांव की मस्जिद में मौलाना की पत्नी और 2 मासूम बेटियों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है
तीनों के शव मस्जिद की छत पर मिले है pic.twitter.com/eGOhUzd4Od— Narendra Pratap (@hindipatrakar) October 11, 2025
मस्जिद के ऊपर कमरे में मिला तीन शव
बागपत जिले के दोघट थाना क्षेत्र (Doghat Police Station Area) के गांगनौली गांव (Gangnauli Village) में शनिवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। मस्जिद (Mosque) के ऊपर बने कमरे में मौलाना की पत्नी इसराना (Israna, 30) और उनकी दो बेटियां सोफिया (Sofia, 5) और उमय्या (Umayya, 2) खून से लथपथ मिलीं। वारदात के वक्त मौलाना इब्राहिम (Maulana Ibrahim) सहारनपुर (Saharanpur) में अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी (Amir Khan Muttaqi) के स्वागत में शामिल होने गए थे। जब गांव के लोग नमाज (Namaz) पढ़ने के लिए मस्जिद पहुंचे, तो उन्होंने कमरे के बाहर खून देखा और दरवाजा खोलने पर दिल दहला देने वाला नजारा सामने आया।
हत्या में इस्तेमाल हुआ भारी हथियार
फोरेंसिक टीम (Forensic Team) और पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। जांच में पता चला कि तीनों के सिर पर किसी भारी हथियार से वार किया गया था। कमरे की दीवारों और फर्श पर खून बिखरा हुआ था, जिससे साफ है कि हत्या बहुत बेरहमी से की गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक, हत्या के समय मौलाना घर पर मौजूद नहीं थे, जिससे माना जा रहा है कि अपराधियों ने उनकी अनुपस्थिति का फायदा उठाया।
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/10/11/comp-25_1760183609.gif)
डीआईजी मेरठ मौके पर पहुंचे
घटना की सूचना मिलते ही थाना दोघट पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद डीआईजी मेरठ (DIG Meerut) कलानिधि नैथानी (Kalanidhi Naithani) ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिए भेजा गया है। पुलिस ने गांव के आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और मस्जिद परिसर की निगरानी बढ़ा दी गई है। फोरेंसिक टीम हर कोण से जांच कर रही है कि वारदात में कौन शामिल हो सकता है।
गांव में दहशत
गांगनौली गांव और आसपास के क्षेत्रों में इस तिहरे हत्याकांड (Triple Murder Case) से लोगों में डर और गुस्सा है। मस्जिद के बाहर भारी पुलिस बल (Police Force) तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। स्थानीय लोगों का कहना है कि मौलाना का परिवार काफी शांत स्वभाव का था और किसी से दुश्मनी नहीं थी। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि हत्या किसी निजी रंजिश (Personal Enmity) के तहत की गई या किसी अन्य कारण से।
Gorakhpur Family Dispute: पारिवारिक विवाद में भाभी और ननद में हुई मारपीट, दांत से काटा, पुलिस की फाड़ दी वर्दी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MDnAyp1d-image-889x559-6.webp)
Gorakhpur Family Dispute: गोरखपुर (Gorakhpur) के बड़हलगंज (Barhalganj) थाना क्षेत्र के कतलही गांव (Katalhi Village) में शुक्रवार दोपहर एक पारिवारिक विवाद ने उग्र रूप ले लिया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि भाभी ने अपनी छोटी बहन के साथ मिलकर ननद पर हमला कर दिया और उसे दांतों से काटकर घायल कर दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें