Bageshwar Dham Suvichar: व्यक्ति के जीवन में कई बार ऐसा होता है कि उसकी निंदा यानी बुराई की जाती है। यदि इसे चुगली कहें तो गलत नहीं होगा। व्यक्ति की प्रॉफेशनल लाइफ हो या पर्सनल लाइफ सभी जगह आपको कोई न कोई ऐसा सख्स मिलेगा जो आपसे जलन वश आपकी चुगली किसी और से करता हो।
“सुविचार” जिसकी निंदा होती है समझिए वो ज़िंदा है-पूज्य सरकार | #bageshwardham #reelasvideo #suvichar #reelasvideo #shortvideo #ytshortsvideo #bageshwardhamsarkar pic.twitter.com/EYAMLNvOTl
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) April 30, 2024
ऐसे में आज के सुविचार में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) के अनुसार बड़े ही प्यारे वचन कहे गए हैं। इन वचनों में उन्होंने बताया है कि अगर कोई आपकी चुगली या निंदा करे तो आपको इस स्थिति में क्या करना चाहिए।
चुगली करने पर क्या करें
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ने अपने आफिशियल एक्स पर पोस्ट किया है। यहां बड़े ही प्यारे अंदाज में बताया है कि यदि कोई व्यक्ति आपकी निंदा करे तो इस स्थिति में आपको अपनी निंदा सुनते रहना चाहिए।
उनके अनुसार जिस आदमी की निंदा है समझो वो जिंदा है। वरना वो जबरजस्ती जिंदा है। इसलिए निंदा सुनना बहुत जरूरी है।
मां अपने बच्चे का तन अपने हाथों से धोती है तो वहीं निंदा और चुगली करने वला व्यक्ति आपका मन अपनी जुबान से धोता है। इसलिए निंदा सुनते रहिए।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री का शायराना अंदाज
आप शौक से नुख्स निकालिए मेरे किरदार में
आप नहीं होंगे तो हमें तराशेगा कौन