Advertisment

Bageshwar Dham Sarkar : बागेश्वर सरकार का बयान, भारत में रहना है तो सीताराम कहना होगा

Bageshwar Dham Sarkar : बागेश्वर सरकार का बयान, भारत में रहना है तो सीताराम कहना होगा bageshwar-governments-statement-if-you-want-to-live-in-india-you-will-have-to-say-sitaram-vkj

author-image
deepak
Bageshwar Dham Sarkar : बागेश्वर सरकार का बयान, भारत में रहना है तो सीताराम कहना होगा

Bageshwar Dham Sarkar : बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का एक बड़ा बयान सामने आया है। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने अपने एक बयान में कहा है कि अगर भारत में रहना है तो सीताराम-सीताराम कहना है होगा। उन्होंने कहा है कि देश विरोधी ताकतें भारत में नहीं टिक पाएंगी।

Advertisment

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने रामनवमी पर भेंके गए पत्थर को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि राम नवमी पर देश के कई जगह पत्थर फेंके गए, जो देश के लिए दुर्भाग्य की बात है। उन्होंने आगे कहा की सनातन धर्मा का विरोध करने वालों की ठठरी बांध दी जाएगी। देश के सारे हिंदुओं को अब एक होना होगा।

आपको बता दें कि इससे पहले राजस्थान की मेवाड़ में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कही थी। बागेश्वर बाबा ने सनातनी को एकजुट होकर रहने की सीख देते हुए कहा था कि सनातनी एक होंगे तो देश को फिर से हिंदू राष्ट्र बनाया जा सकेगा। एक कन्हैया चला गया तो क्या हुआ लेकिन अब हर घर में कन्हैयालाल मौजूद है। लेकिन अब ऐसा हत्याकांड नहीं होने देंगे।

इसके अलावा उन्होंने आगे कहा था कि कुम्भलगढ़ किले में जो हरे झंडे लगे हैं उन्हें हटाकर भगवा लगाना है। इस दौरान देवकीनंदन ठाकुर ने उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि देश को जल्द हिंदू राष्ट्र बनाएंगे इसके लिए किसी को डरने की जरूरत नहीं है।

Advertisment
Bageshwar Dham bageshwar dham divya darbar Bageshwar Dham Sarkar bageshwar dham sarkar darbar bageshwar dham sarkar live shri bageshwar dham sarkar Bageshwar Dham Sarkar Mumbai bageshwar dham jabalpur live bageshwar dham panagar jabalpur bageshwar dham sangeetmay shrimad bhagwat katha bageshwar dham sarkar jabalpur darbar bageshwar dham sarkar jabalpur live bageshwar dham sarkar katha bageshwar dham sarkar mira road bageshwar dham sarkar panagar jabalpur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें