Advertisment

Bageshwar Dham : इतनी संपत्ति के मालिक है बागेश्वर सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

Bageshwar Dham : इतनी संपत्ति के मालिक है बागेश्वर सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री Bageshwar government owns so much property Dhirendra Krishna Shastri vkj

author-image
deepak
Bageshwar Dham : इतनी संपत्ति के मालिक है बागेश्वर सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

Bageshwar Dham Net Worth : बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों देशभर में चर्चा का विषय बने है। छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक सस्था ने उनकी चमत्कारी शक्तियों पर कई सवाल उठाए थे। इसके बाद से बागेश्वर बाबा सुर्खियों में आ गए। हालांकि बाबा का विवादों से पुराना नाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कितनी संपत्ति के मालिक है?

Advertisment

कौन हैं बागेश्वर धाम सरकार?

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक सामान्य परिवार से आ​ते है। उनकी पारिवारिक स्थित काफी खराब है। एक समय ऐसा था जब उनके घर में खाने का अभाव रहता था। वह एक कच्चे मकान में रहते थे। मकान ऐसा था कि बरसात के दिनों में पानी घर में टपकता था। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्म 4 जुलाई 1996 को मध्य प्रदेश के छतरपुर के पास स्थित गड़ागंज ग्राम में हुआ था। उन्हीं के गांव में एक प्राचीन बागेश्वर धाम का मंदिर है। उनके दादा पंडित भगवान दास गर्ग भी यहां रहते थे, जिन्हें धीरेन्द्र शास्त्री अपना गुरू मानते है।

बाबा के पास है अदभुत शक्ति

बागेश्वर धाम के सरकार धीरेन्द्र शास्त्री पर एक अदभुद शक्ति है। वह अपनी इस शक्ति से लोगों की पीढ़ा जान लेते है। बागेश्वर धाम में देशभर से लोग अपनी समस्या लेकर आते है। तो वही बाबा लोगों की समस्या का समाधान बताते है। बाबा भक्त की समस्या जानकर उसे कागज पर लिख लेते हैं।

कितनी संपत्ती के मालिक है बाबा?

एक प्रमुख न्यूज की खबर के अनुसार, बाबा की हर महीने की कमाई करीब 3.5 लाख रुपये तक है। वह रोजाना करीब आठ हजार रुपये कमाते हैं। बाबा के पास उनका अपना एक पुराना घर है। बाबा के पास एक गदा, और एक प्याला है जो वो अपने साथ हमेशा रखते है।

Advertisment
dhirendra krishna shastri bageshwar dham news dhirendra krishna shastri news Bageshwar Dham Net Worth Bageshwar Dham update Dhirendra Krishna Shastri Net Worth
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें