Dhirendra Krishna Shastri Attack Update: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की रामराजा सरकार की नगरी ओरछा के लिए निकाली जा रही पदयात्रा का आज छठवां दिन है।
यह यात्रा उत्तर प्रदेश के मऊरानीपुर पहुंच चुकी है। इस बीच यात्रा के दौरान उन पर हमले की खबर सामने आई है। स्वागत के दौरान किसी ने फूलों के साथ उन पर मोबाइल फेंक दिया, जो उनके चेहरे पर लग गई। धीरेंद्र शास्त्री की यह यात्रा हिंदुओं को जागरूक करने के उद्देश्य से निकाली जा रही है।
इस घटना पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि- किसी ने हमें मोबाइल फेंक के मारा है हमको मोबाइल मिल गया है।
पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दिया बयान
पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मंगलवार को अपनी पदयात्रा के दौरान एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, “जात-पात कोई पूछे न कोई, जो हरि के पूछे वो हरि का होई।”
उन्होंने इस यात्रा को 100 करोड़ हिंदुओं की यात्रा बताया और हिंदुओं से जागरूक होने का आह्वान किया। शास्त्री ने कहा, “अगर हिंदू इसी तरह जागे तो कोई तुम्हें आंख उठाकर नहीं देख सकता। कुछ हिंदू ऐसे हैं जो सो नहीं रहे, लेकिन सोने का नाटक कर रहे हैं।”
यह भी पढ़ें- संविधान में कैसे जुड़ी भारत की आत्मा: मध्य प्रदेश के इस चित्रकार का रहा बड़ा योगदान, जानें कौन?
बनाना है हिंदू राष्ट्र
उन्होंने आगे कहा, “हिंदुओं को घर से निकलने में मुश्किल हो रही है। अब हिंदू राष्ट्र बनाना है। अगर तुम सड़कों पर नहीं आओगे और घर से नहीं निकलोगे, तो पाकिस्तान और बांग्लादेश की तरह हटा दिए जाओगे।
जहां उनकी संख्या ज्यादा है, वहां हमारी बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। तेजाब फेंका जाता है, सीटियां बजाई जाती हैं। इसलिए अब ये ठान लो—तेल लगा दो डाबर का, नाम मिटा दो बाबर का।” उनके इस बयान ने यात्रा के दौरान हिंदुओं के बीच जागरूकता और एकजुटता का संदेश दिया है।
यह भी पढ़ें- रामेश्वरम ट्रेन सेवा फिर से शुरू होगी: देश का पहला मूविंग ब्रिज तैयार, अब 5 मिनट में पहुंचेंगे मंडपम से पंबन द्वीप