Advertisment

Bageshwar Dham : पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर उमा भारती ने दिया बयान

Bageshwar Dham : पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर उमा भारती ने दिया बयान, Bageshwar Dham: Uma Bharti gave statement on Pandit Dhirendra Krishna Shastri

author-image
Bansal News
Bageshwar Dham : पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर उमा भारती ने दिया बयान

Bageshwar Dham भोपाल। बाघेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर उमा भारती ने बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि 'मैं मानती हूं कि वह बहुत बड़ा काम कर रहे हैं। लाखों लोग उनसे फायदा पा रहे हैं। यदि वह अंधविश्वास फैलाते हैं तो टीवी चैनल, अखबारों में भी ऐसी भविष्यवाणी होती हैं। बता दें कि पूर्व सीएम उमा भारती ने श्याम मानव निशाना साथ है। उमा भारती ने कहा है कि यह हिंदू राष्ट्र है, हिंदू राज्य नहीं। हिंदू राष्ट्र न होता तो मुसलमान पाकिस्तान की मांग ही न करते। पाकिस्तान का बनन यह साबित करता यह कि यह हिंदू राष्ट्र है।

Advertisment

पंडित धीरेंद्र शास्त्री 2 फरवरी के दिन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दरबार लगाएंगे। यहां उनका दरबार पहली बार लग रहा है। जिसके चलते उनकी सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए प्रशासन की ओर से अब तक अनुमति नहीं मिल सकी है। लेकिन जानकारी के मुताबिक उन्हें यहां कार्यक्रम किए जाने की इजाजत जरूर मिल गई है। वहीं के संतों द्वारा भी उनके इस कार्यक्रम का समर्थन भी किया गया है। बता दें कि यहां मेजा तहसील के सोना भवन में उनका दरबार लगाया जाएगा, जहां वे श्रद्धालुओं की अर्जी सुनेंगे।

बता दें कि बीते कुछ दिनों से बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि धर्मांतरण के खिलाफ हम खड़े होंगे। हम घर वापसी कराएंगे, हम सनातन की बात करेंगे, जिसके बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अमित श्रीवास्तव ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री को सुरक्षा दिए जाने की मांग की थी। पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भाई को फोन पर धमकी भी दी गई थी, जिसके बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री का चचेरे भाई लोकेश गर्ग ने छतरपुर मध्य प्रदेश के बमीठा थाने में इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई थी।

bhopal Uttar Pradesh Uma Bharti prayagraj Bageshwar Dham Bageshwar Dham Balaji bageshwar dham bhajan bageshwar dham darbar bageshwar dham divya darbar bageshwar dham ki video bageshwar dham live bageshwar dham live darshan Bageshwar Dham Sarkar bageshwar dham sarkar darbar bageshwar dham sarkar ke pravachan bageshwar dham sarkar ki katha bageshwar dham sarkar live bageshwar dham sarkar pravachan darbar bageshwar dham sarkar live bageshwar dham shri bageshwar dham sarkar dhirendra krishna shastri Pandit Dhirendra Krishna Shastri Darbar Arji
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें