Bageshwar Dham: तिरूपति बालाजी में प्रसाद में गड़बड़ी के बाद अब मध्यप्रदेश में सलकनपुर में प्रसाद का मुद्दा उठा था। इसके शांत होते ही अब एमपी के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में भी दूषित प्रसाद की आशंका जताई गई है। खाद्य विभाग ने बागेश्वर धाम के आसपास की दुकानों और होटलों पर छापा मारा। 10 प्रसाद की दुकानों और 2 होटलों पर छापेमारी की गई। अलग-अलग खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए। कुछ मिठाईयों को विभाग ने नष्ट भी कराया। खाद्य विभाग ने बागेश्वर धाम में दूषित प्रसाद की आशंका को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की है और सुनिश्चित किया कि श्रद्धालुओं को सुरक्षित और शुद्ध प्रसाद मिले।
बागेश्वर धाम में दूषित प्रसाद बेचने की आशंका
छतरपुर कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य विभाग ने बागेश्वर धाम के आसपास की दुकानों पर छापा मारा। कई मिष्ठान भंडार और होटलों का निरीक्षण किया गया। अग्रवाल मिष्ठान भंडार, पाल पालनहार मिष्ठान भंडार, कन्हैया होटल, कृष्णा प्रसाद भंडार से खाद्य नमूने लिए गए।
अग्रवाल मिष्ठान भंडार से 2 किलोग्राम मिल्क केक और कन्हैया होटल से 20 किलोग्राम मगज के लड्डू नष्ट किए गए। सुरक्षित और शुद्ध प्रसाद सुनिश्चित करने के लिए खाद्य विभाग ने कार्रवाई की।
कलेक्टर ने निरीक्षण का दिया निर्देश
छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने बागेश्वर धाम गढ़ा में मिठाई और खाने-पीने की दुकानों का निरीक्षण किया और सैंपल लिए। इस दौरान कई दुकानों का निरीक्षण किया गया, जिनमें कृष्णा प्रसाद भंडार, पाल पालनहार मिष्ठान भंडार, कसौधन मिष्ठान भंडार, हनी मिष्ठान भंडार, महादेव मिष्ठान भंडार, कन्हैया होटल, श्री राम मिष्ठान भंडार, पारस भोजनालय और गुरुकृपा रेस्टोरेंट शामिल हैं। निरीक्षण के दौरान अग्रवाल मिष्ठान भंडार से मगज के लड्डू, पल पालनहार मिष्ठान भंडार से पेड़ा, कन्हैया होटल से कलाकंद और पेड़ा, कृष्णा प्रसाद भंडार से कलाकंद के सैंपल लिए गए। यह कार्रवाई खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा शुद्ध और सुरक्षित प्रसाद सुनिश्चित करने के लिए की गई है।
यह भी पढ़ें: CG News: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी केके श्रीवास्तव की मुश्किलें बढ़ी, रायपुर पुलिस ने लिया ये एक्शन
बागेश्वर धाम में बंटने वाले प्रसाद का नहीं लिया सैंपल
बागेश्वर धाम की प्रसाद दुकानों के सैंपल लिए गए, लेकिन धाम द्वारा वितरित प्रसाद का सैंपल नहीं लिया गया। एसडीएम बलवीर रमन ने इसकी जानकारी दी। खाद्य कारोबारियों के लिए 7 अक्टूबर को विशेष कैंप लगाया जाएगा ताकि वे खाद्य पंजीयन प्राप्त कर सकें। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी और पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। अगर आपको अधिक जानकारी चाहिए, तो आप ऑनलाइन खोज कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: CG Jal Jagar Mahotsav: जल जगार महोत्सव में तैराकी, फ्री स्टाइल स्विमिंग और कयाकिंग इवेंट में युवाओं का उत्साह