Advertisment

Bageshwar Dham Sarkar: ”हम डंके की चोट पर लगाते हैं दरबार ! आरोपों को लेकर बागेश्वर सरकार ने दिया बड़ा बयान

छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के खिलाफ आरोपो और विवादों का संग्राम बढ़ते जा रहा है वहीं पर सरकार का बड़ा बयान सामने आया है।

author-image
Bansal News
Bageshwar Dham Sarkar:  ”हम डंके की चोट पर लगाते हैं दरबार ! आरोपों को लेकर बागेश्वर सरकार ने दिया बड़ा बयान

Bageshwar Dham Sarkar: इन दिनों मध्यप्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के खिलाफ आरोपो और विवादों का संग्राम बढ़ते जा रहा है वहीं पर सरकार का बड़ा बयान सामने आया है जहां पर उन्होने कहा कि, हम पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाने वाले लोग आते रहेंगे। यहां पर सवाल उठाने वालों का बहिष्कार किया जाएगा। 

Advertisment

जानें महाराज धीरेंद्र शास्त्री का बयान 

यहां पर बातचीत में बागेश्वर धाम के पंडित कृष्ण शास्त्री ने कहा, ”हमारे पास कोई बंद कमरा नहीं है. जिन लोगों ने मुझे चुनौती दी है, उन्हें खुद आकर देखना चाहिए. कोई भी मेरे शब्दों और कार्यों को कैमरे पर चुनौती दे सकता है, लेकिन यहां लाखों लोग आते हैं और बागेश्वर बालाजी के दरबार में बैठते हैं.” उन्होंने कहा, ”जो कुछ भी मुझे प्रेरित करेगा, मैं लिखूंगा और जो मैं लिखूंगा वह सच हो जाएगा. मुझे अपने भगवान पर पूरा भरोसा है। ”

हम चमत्कारी नहीं है- पंडित शास्त्री

यहां पर बयान देते हुए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कई सवालों के जवाब दिए. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ”हम डंके की चोट पर दरबार लगाते हैं. हम अपने गुरू का प्रचार करते हैं. हम चमत्कारी नहीं हैं, ईश्वर नहीं हैं, हम कोई संत नहीं हैं, बस अपने गुरू को ध्यान में लेते हैं और भक्तों के सामने उनकी बात को रखते हैं। बता दें कि, नागपुर की एक समिति ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री को चुनौती दी थी जिसे स्वीकारते हुए महाराज ने कहा था कि, हमे चुनौती स्वीकार है रायपुर आओ।

https://fb.watch/ibnCX2Etqj/

latest raipur news raipur headlines raipur news raipur news in hindi रायपुर Samachar bageshwar dham maharaj miracle live demo bageshwar dham maharaj video bageshwar dham video bageshwar maharaj demo video bageshwar maharaj ka chamtkar bageshwar sarkar miracle stunned dhirendra krishana shastri miracle live बागेश्वर महाराज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें