Advertisment

Bageshwar Dham: 'आपको जेल भेज देंगे...' बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री को लेकर हुई बहस में वकील पर भड़के जज

जबलपुर HC में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लेकर हुई बहस में वकली पर जज विवेक अग्रवाल ने फटकारा, कहा 'आपको जेल भेज देंगे...!

author-image
Preeti Dwivedi
Bageshwar Dham: 'आपको जेल भेज देंगे...' बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री को लेकर हुई बहस में वकील पर भड़के जज

जबलपुर। Bageshwar Dham Sarkar: इस बार बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री नहीं बल्कि उन्हें लेकर जबलपुर होईकोर्ट में चल रही बहस चर्चाओं में है। दरअसल कोर्ट में जिरह के दौरान जज विवेक अग्रवाल वकील के व्यवहार पर भड़क गए। साथ ही उनकी वकील से तीखी बहस हो गई। इस पर जज ने वकील को जेल में भेजने की चेतावनी देते हुए नोटिस जारी करने की बात कही। साथ ही याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया।

Advertisment

क्या है मामला

दरअसल बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham Sarkar) के धीरेंद्र शास्त्री की आ​दिवासी इलाकों में होने वाली कथा पर रोक लगाने को लेकर मध्य प्रदेश सर्व आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष दिनेश कुमार धुर्वे ने जनहित याचिका दायर की थी। जिसे लेकर जबलपुर हाईकोर्ट (Jabalpur high Court) में जिरह के दौरान जस्टिज विवेक अग्रवाल द्वारा वकील को जमकर फटकार लगाई और कहा आपको जेल भेज दूंगा। जिसे हाईकोर्ट द्वारा खारिज कर दिया गया है।

वीडियो वायरल

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट (Madhya Pradesh High court Video) में हुई ये बहस लाइव स्ट्रीम हुई। उसके बाद बहस का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें जस्टिस विवेक अग्रवाल और वकील में तीखी बहस हो रही है। वकील के व्यवहार पर जस्टिस विवेक अग्रवाल को गुस्सा आ जाता है। जज वकील से पूछते हैं आप लोगों को बात करने का तरीका नहीं है। आप कब से हाईकोर्ट में वकील हैं। सारी वकालत खत्म हो जाएगी।

ये हुई बहस

बाबा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Bageshwar Dham Sarkar) को लेकर हुई बहस में वकील द्वारा गलत तरीके से बात करने पर जज विवेक अग्रवाल भड़क गए। उन्होंने कहा कि जरा भी उल्टी सीधी बात करी तो यहीं से जेल भेज दूंगा मैं। सारी वकालत खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा किसने भेजा है आपको। तो वकील ने जवाब में कहा यही तो बता रहा हूं आपको, आप समझने को तैयार नहीं हैं। ये आदिवासियों की मान्यता है, कांस्टीट्यूशन में कहां दी है बताइए...आपको हाई कोर्ट में बहस करने का तरीका नहीं मालूम है। इस तरह से बहस करेंगे तो आपको कंटेंट का नोटिस भेजेंगे।

Advertisment
Pandit Dhirendra Krishna Shastri Bagesshwar dham sarkar Jabalpur HC Justice Vivek Aggarwal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें