Advertisment

Bageshwar Dham Row: अब मध्य प्रदेश की मंत्री उषा ठाकुर ने दिया विवादित बयान ! कहा- विरोधी, देशद्रोही है

पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) का कोई समर्थन कर रहा है तो कोई इसे चुनौती दे रहा है। इसे लेकर ही मध्यप्रदेश की कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर का समर्थन के तौर पर विवादित बयान सामने आया है।

author-image
Bansal News
Bageshwar Dham Row: अब मध्य प्रदेश की मंत्री उषा ठाकुर ने दिया विवादित बयान !  कहा- विरोधी, देशद्रोही है

Bageshwar Dham Row: इन दिनों जहां पर बागेश्वर धाम का मुद्दा चर्चा में बना हुआ है तो वहीं पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) का कोई समर्थन कर रहा है तो कोई इसे चुनौती दे रहा है। इसे लेकर ही मध्यप्रदेश की कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर का समर्थन के तौर पर विवादित बयान सामने आया है।

Advertisment

जानें क्या बोली मंत्री ठाकुर

आपको बताते चलें कि, इस बागेश्वर धाम के मुद्दे पर उषा ठाकुर ने कहा कि, जब-जब राष्ट्र द्रोहियों को कष्ट होगा कि सनातन दृढ़ता से मजबूती से खड़ा है. तब तक इस प्रकार के षडयंत्र बरसो से चले आ रहे हैं. ये जो लोग धीरेंद्र शास्त्री के पीछे पड़े हैं वो और कुछ नहीं देशद्रोही हैं। इसके अलावा पहले भी कई लोगों के बयान सामने आ चुके है जिसमें इससे पहले योग गुरु बाबा रामदेव (Swami Ramdev) का समर्थन धीरेंद्र शास्त्री को मिल चुका है. स्वामी रामदेव ने कहा है, "कुछ पाखंडी धीरेंद्र शास्त्री पर टूटकर पड़े हैं और पूछ रहे हैं कि बालाजी की कृपा क्या है, हनुमान जी की कृपा क्या है?"

जानें क्या है मुद्दा

आपको बताते चलें कि, महाराष्ट्र के नागपुर शहर में श्रीराम चरित्र-चर्चा का आयोजन हुआ था. उस दौरान धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार लगा था जिसमें अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति ने उन पर जादू-टोने और अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया था. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर दिव्य दरबार और प्रेत दरबार की आड़ में जादू-टोना को बढ़ावा दिए जाने का आरोप था। इसके बाद से विवाद बढ़ता जा रहा है।

usha thakur Bageshwar Dham बागेश्वर धाम Dhirendra Shastri धीरेंद्र शास्त्री Bageshwar Dham Row MP cabinet minister Usha Thakur Usha Thakur News Usha Thakur update बागेश्वर धाम रो
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें