Advertisment

Bageshwar Dham के पंडित धीरेंद्र शास्त्री: ने ऐसा क्या किया, कि मांगनी पड़ी माफी, मुस्लिम समाज क्यों कर रहा गिरफ्तारी की मांग

लखनऊ में पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा हजरत अली पर दिए गए बयान को लेकर मुस्लिम समाज ने एफआईआर कराई है। उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

author-image
Preeti Dwivedi
Bageshwar Dham के पंडित धीरेंद्र शास्त्री: ने ऐसा क्या किया, कि मांगनी पड़ी माफी, मुस्लिम समाज क्यों कर रहा गिरफ्तारी की मांग

Pandit Dhirendra Shastri FIR: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) हमेशा अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। पर सा​थ ही इनके विवादित बयान इनकी परेशानी भी बनते हैं। हर बार वे ​अपनी धर्म सभाओं में कुछ न कुछ ऐसे विवादित बयान देते रहते हैं जिससे वर्ग विशेष उनके विरोध में खड़ा हो जाता है।

Advertisment

pandit-dhirendra-shastri-twitter trend

इस बार भी कुछ इसी तरह के बयान को लेकर उनकी परेशानी बढ़ गई है। बीते दिनों लखनऊ में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार (Dhirendra Shastri Divya Darbar) लगा है। मौलानाओं का आरोप है कि इस दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हजरत अली Hajrat Ali (R.)पर विवादित बयान दिया। जिसे लेकर वर्ग विशेष ने उन पर एफआईआर (FIR) दर्ज करने की मांग (Pandit Dhirendra Shastri FIR) की है। जिसके बाद उन पर  FIR  दर्ज की गई है.

    विवादित बयान पर FIR

आपको बता दें लखनऊ में हजरत अली पर दिए विवादित बयान पर शुक्रवार को शिया चांद कमेट के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने चौक कोतवाली में तहरीर सैफ अब्बास नकवी ने आरोप लगाया कि धीरेंद्र शास्त्री ने शिया (Shiya) और सुन्नी (Sunni) समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1776541741333594533

    पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मांगी माफी, दी सफाई

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हजरत अली (Hajrat Ali) पर उनके बयान को लेकर सफाई दी है। जिस पर उन्होंने कहा है कि दरबार में एक व्यक्ति को जिन आया था। उसने कहा हमारा नाम अली है तो हमने कह दिया हमारे पास बजरंब बली हैं।

Advertisment

इस बात को सोशल मीडिया पर तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया। मौला अली अहिंसा और मुसलमानों के देवता हैं। मेरे दिल में उनके लिए सम्मान है। अगर किसी को मेरे शब्दों या बयानों से ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं। मैं इस बात पर खेद व्यक्त करता हूं।

pandit dhirendra shastri arrest

   मुस्लिम समाज कर रहा गिरफ्तारी की मांग

बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान पर मुस्लिम समाज भड़क गया है। मुस्लिम संगठन धीरेंद्र शास्त्री की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर धीरेंद्र शास्त्री ट्रेंड कर रहे हैं। उनके समर्थन और विरोध में अबतक 80 हजार से ज्यादा ट्वीट हो चुके हैं। सोशल मीडिया पर धीरेंद्र शास्त्री की ये फोटो जमकर ट्रेंड हो रही है।

    वीडियो जारी कर मांगी माफी

Bageshwar Dham Pandit Dhirendra Shastri

आपको बता दें इस मामले में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर  एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि 'हज़रत अली अहिंसा के पुजारी थे। मैंने उनके बारे में पढ़ा है और हम सभी देवताओं का सम्मान करते हैं।'

Advertisment

यह भी पढ़ें: Bagheshwar Dham: पंडित Dhirendra Shastri की फिर बढ़ीं ​मुश्किलें, FIR दर्ज, प्रतिबंध लगाने की मांग

श्रद्धालु की गलती से Pandit Pradeep Mishra के सिर में लगी चोट, अब इतने दिनों तक देश में कहीं नहीं करेंगे कथा

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें