Advertisment

Bageshwar Dham : अंग्रेजों की "ठठरी" बारने अमेरिका जाएंगे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, तिरंगा फहराएंगे

Bageshwar Dham : अंग्रेजों की "ठठरी" बारने अमेरिका जाएंगे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, तिरंगा फहराएंगे, Bageshwar Dham Pandit Dhirendra Krishna Shastri will go America

author-image
Bansal News
Bageshwar Dham : अंग्रेजों की

जबलपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपनी बेबाक वाक शैली के लिए भी जाने जाते हैं। इन दिनों मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में वे श्री राम कथा कर रहे हैं। यहां अमेरिका के कैलीफोर्निया से उनसे मिलने पहुंचे एक भक्त से बतचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वे 15 अगस्त पर अमेरिका आ रहे हैं। वहीं वे अंग्रेजों की ठठरी बारेंगे। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि उन्हें अमेरिका से बुलावा आया है कि 15 अगस्त को आमेरिका में झंडा फहराने के लिए आएं।

Advertisment

जबलपुर के पनागर में चल रही श्री राम कथा

जबलपुर के पनागर में चल रही पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की राम कथा में लाखों भक्त कथा सुनने पहुंच रहे हैं। यहां कथा के तीसरे दिन पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने यहां दिव्य दरबार लगाया। यहां भी हिंदुत्व और हिंदू राष्ट्र पर उन्होंने अपनी राय दी। कहा कि यदि मैं 4-5 साल और जिंदा रहा तो दूसरे धर्मों के लोग भी हरि-हरि बोलने लगेंगे। कथा में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने नारा दिया "मस्तक पर तिलक होगा, भारत हिंदू राष्ट्र होगा"। उन्होंने कहा कि भारत में भगवान के नाम पर धंधा नहीं चलने दिया जाएगा।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/03/b9HtFoHul8EYg_DN.mp4"][/video]

भड़काऊ भाषण का आरोप

दो दिन पहले ही पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ हाथीपोल थाने में मामला दर्ज होने की पुष्टि हुई थी। उदयपुर के गांधी मैदान में कथित भड़काऊ भाषण दिए जाने का उनपर आरोप लगा है। इसपर पंडित धीरेन्द्र शास़्त्री ने कहा था कि डरते तो हम किसी के बाप से भी नहीं हैं। डरते तो वो हैं जो बुजदिल होते हैं। हम तो वो हैं जो कुंभलगढ़ किले में भी भगवा झंडा लगवाकर मानेंगे। इसी तरह छत्तीसगढ़ में कुछ लोगों को हिंदू धर्म में वापसी कराने के बाद उन्होंने कहा था कि धर्मांतरण के खिलाफ हम खड़े होंगे। हम घर वापसी कराएंगे, हम सनातन की बात करेंगे। साधु-संतों का आशीर्वाद लेकर पूरे भारत में झंडा लगाएंगे। चुनौतियों से हम डरने वालों में से नहीं हैं। हर चुनौतियों का खुलकर सामना करेंगे।

Advertisment
madhya pradesh jabalpur america Hinduism Bageshwar Dham Bageshwar Dham Government Dhirendra Krishna Shastri will go to America on August 15 Divya Darbar Hindu nation Panagar Pandit Dhirendra Krishna Shastri will go to America Ram Katha
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें