Advertisment

नौदिनी मौन व्रत खुलने के बाद ये क्या बोल गए पंडित धीरेंद्र शास्त्री: सरकार से कर दी ये मांग

मौन व्रत खुलने के बाद धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) का बड़ा बयान, कहा- भारत के विकास के लिए जरूरी हैं ये दो जातियां

author-image
Preeti Dwivedi
Pandit-Dhirendra-Shastri-Bageshwar-Dham

Pandit-Dhirendra-Shastri-Bageshwar-Dham

Pandit Dhirendra Krishna Shastri: शारदीय नवरात्रि में नौदिनी मौन व्रत रखने के बाद बागेश्वर धाम ( Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बड़ा बयान (Dhirendra Shastri Statment) दिया है।

Advertisment

उन्होंने सरकार के सामने मांग रही है कि भारत के विकास के लिए भारत में केवल दो जातियां होनी चाहिए।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1845700786732278254

आखिर धीरेंद्र शास्त्री ने कौन सी दो जातियों की बात कही है, साथ ही उनके इस बयान के क्या मायने हैं जानते हैं।

बागेश्वर धाम में लगाया दिव्य दरबार

आपको बता दें इस बार शारदीय नवरात्रि 2024 में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri News)  ने नौ दिन का मौन व्रत रखा था।

Advertisment

इसके बाद उन्होंने छतरपुर में अपना दिव्य दरबार लगाया। जहां बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। इसी दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमने नौ दिन में तैयारी कर ली है, भारत से जात-पात, भेद-भाव, ऊंच-नीच को मिटाकर मानेंगे। अगर सरकार को जातियां बनाने का शौक है तो दो जातियां बना दी जाएं एक गरीब की दूसरी अमीर की।

[caption id="attachment_679730" align="alignnone" width="750"]छतरपुर-में-पंडित-धीरेन्द्र-कृष्ण-शास्त्री-कथा-सुनाते-हुए छतरपुर-में-पंडित-धीरेन्द्र-कृष्ण-शास्त्री-कथा-सुनाते-हुए[/caption]

सरनेम तो सबके रहेंगे

उन्होंने कहा कि भारत में सरनेम तो सबके रहेंगे, लेकिन अब सरकार को दो ही जातियां बनानी चाहिए, क्योंकि भारत के विकास के लिए यह बहुत जरूरी है।

Advertisment

उन्होंने कहा कि भारत में केवल दो ही जातियां होनी चाहिए। भारत के विकास के लिए यह बहुत जरूरी हैं। भारत की गली-गली में केवल बजरंग बली की चलेगी। तुम राम के नहीं तो किसी काम के नहीं।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सरकार से मांग

उन्होंने कहा कि भारत में केवल दो ही जातियां होनी चाहिए, अमीर की और गरीब की। भारत के विकास के लिए यह बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि भारत की गली गली में केवल बजरंग बली की चलेगी। तुम राम के नहीं तो किसी काम के नहीं।

[caption id="attachment_679731" align="alignnone" width="750"]नौरात्रि-के-बाद-छतरपुर-में-पंडित-धीरेन्द्र-कृष्ण-शास्त्री-का-दिव्य-दरबार नौरात्रि-के-बाद-छतरपुर-में-पंडित-धीरेन्द्र-कृष्ण-शास्त्री-का-दिव्य-दरबार[/caption]

Advertisment

धीरेंद्र शास्त्री ने क्यों कहा खुद अपनी सरकार बनानी पड़ेगी

दिव्य दरबार में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक बार फिर हिंदू राष्ट्र बनाने की बात पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत में वर्तमान में हो रहे अंधविश्वास को इसी बल पर रोका जा सकता है, कोई भी सरकार काम नहीं करेगी, अब तुम्हें खुद सरकार बनना पड़ेगा।

केवल बागेश्वर बाबा हिन्दू राष्ट्र नहीं बना पाएंगे, अब भारत के हर युवा, भाई-बहन को बागेश्वर बाबा बनना पड़ेगा, तभी हिंदूराष्ट्र बन पाएगा।

यह भी पढ़ें: पेंशनर्स के काम की खबर: अब घर से ही बैंक में जमा कर सकते हैं जीवन प्रमाण पत्र, इस एप का करें उपयोग

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें