Bageshwar Dham news बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा धर्मांतरण पर बोलते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से राजनेताओं द्वारा भी आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं। ऐसे में मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में आए हैं। त्रिपाठी ने कहा है कि बागेश्वर धाम को बदनाम करने के लिए मिशनरी षड्यंत्र कर रही है। उन्होंने कहा कि जिन्हें कन्वर्ट किया गया है बागेश्वर धाम को उन्हें वापस लान चाहिए। त्रिपाठी ने कहा कि हमेशा हिंदू धर्म पर ही जादू-टोना के आरोप लगते हैं। हमारे धर्म-ग्रंथों का ही मजाक उड़ाते हैं। वहीं इसी मामले में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह बागेश्वर धाम के विरोध में उतर आए हैं। उन्होंने कहा है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपनी प्रमाणिकता साबित करें। सिंह ने कहा कि – “महाराष्ट्र में जब आरोप लगे तो बागेश्वर जी रात में क्यों भागे, मैं पाखंड और ढोंग में नहीं पड़ता। मैं उनसे चाहूंगा अगर आप में सच्चाई है तो साबित करें। प्रमाणिकता के आधार पर भागने का जवाब दें।”
इस संबंध में पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का एक बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा है कि धर्मांतरण के खिलाफ हम खड़े होंगे। हम घर वापसी कराएंगे, हम सनातन की बात करेंगे।
साधु-संतों का आशीर्वाद लेकर पूरे भारत में झंडा लगाएंगे। उन्होंने कहा कि चुनौतियों से हम डरने वालों में से नहीं हैं। हर चुनौतियों का खुलकर सामना करेंगे। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
ने कहा कि- सनातन धर्म को मिटाने की साजिश की जा रही है। इधर मंत्री कवासी लखमा ने भी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को बड़ी चुनौती दे दी है। उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार में धर्मांतरण नहीं हुआ है। पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बस्तर चलें और ‘धर्मांतरण साबित कर दें, मैं राजनीति छोड़ दूंगा। अगर ऐसा नहीं हो रहा है तो उन्हें पंडिताई छोड़नी होगी।
यहां बता दें कि इन दिनों बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रायपुर में रामकथा कर रहे हैं। रामकथा के दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मामले बढ़े हैं, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। धीरेन्द्र शास्त्री के इस बयान को लेकर कांग्रेस सरकार ने दावा किया है कि प्रदेश में धर्मांतरण नहीं हो रहा है। प्रदेश सरकार के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने उन्हें इसे साबित करने का चैलेंज कर दिया है।