Dhirendra Krishna Shastri katha In Jabalpur: बागेश्वरधाम सरकार के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) को भला अब ऐसा कौन शख्स होगा जो इन्हें जा जनता है। पिछले कुछ महीनो में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) खूब चर्चाओं में बने हुए है। वह देश के अलग जगह से कथा करते है। अब धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कथा जबलपुर में होने जा रही है। कथा की तैयारियां अंतिम दौर में पहुंच गई है। कथा का आयोजन शनिवार 25 मार्च से होने जा रहा है। कथा शुरू करने से पहले शुक्रवार 24 मार्च को पांच किमी लंबी कलश यात्रा (Kalash Yatra) निकालने की बात कहीं जा रही है।
इतने दिन चलेगी कथा
कथा के आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से की गई है। इसके लिए राजधानी भोपाल से लेकर जबलपुर तक बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए है। कथा का आयोजन 25 से 31 मार्च तक पनागर (Panagar) तहसील में होना है। इस कथा में मध्यप्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी भक्तों का आने का अनुमान लगाया जा रहा है।ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि कथा में प्रतिदिन 4 से 5 लाख लोग शामिल हो सकते है।
इतने एकड़ में बन रहा है पंडाल
बागेश्वरधाम सरकार के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) जहां भी कथा है वहां लाख लोग आते है यही वजह है कि इनकी कथा से पहले तैयारियां भी भव्य होती है। कथा की व्यवस्था से जुड़े रोहित तिवारी के मुताबिक बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के लिए कथा पंडाल 25 एकड़ में बनाया जा रहा है। 16 एकड़ भूमि में विशाल भंडारा किया जाएगा। इसके साथ ही 30 एकड़ भूमि में अलग-अलग 25 स्थानों पर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है , पार्किंग से कथा स्थल तक लाने के लिए सवा सौ से ज्यादा ई-रिक्शा की व्यवस्था की गई है।