हाइलाइट्स
-
बागेश्वर धाम में होली उत्सव का समापन
-
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने खूब खेली होली
-
12 मार्च से शुरू हुआ था उत्सव
Bageshwar Dham Holi Utsav: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि होली तनातनियों की नहीं, सनातनियों की है। छतरपुर के बागेश्वर धाम में 3 दिन के होली उत्सव का समापन हुआ। इस दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने पानी बचाने के साथ त्योहार और संस्कृति बनाए रखने की बात कही।
आज बागेश्वर में होली है रसिया…अद्भुत होली महोत्सव#bageshwardhamsarkar #bageshwardham #holi #happyholi #bageshwardhamholi pic.twitter.com/nYik7mrFFi
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) March 15, 2025
जमकर झूमे पंडित धीरेंद्र शास्त्री
होली की हुड़दंग पूज्य सरकार के संग#bageshwardhamsarkar #bageshwardham #holi #happyholi #bageshwardhamholi pic.twitter.com/GLssvZcRbB
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) March 15, 2025
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने होली उत्सव में जमकर डांस किया। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि सालभर पानी बचाएं, लेकिन होली पर गुलाल और रंग दोनों का प्रयोग करें। शाम को उन्होंने बुंदेली फागों का आनंद उठाया। गांव और क्षेत्र के लोगों के साथ फागों की धुन पर नृत्य किया।
12 मार्च से हुई थी होली उत्सव की शुरुआत
बागेश्वर धाम में 12 मार्च से होली उत्सव की शुरुआत हुई थी। पहले दिन फूलों की होली खेली गई। दूसरे दिन अबीर-गुलाल और तीसरे दिन रंगों से होली खेली गई। आखिरी दिन पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने रात 2 बजे से संन्यासी बाबा के साथ होली खेलना शुरू कर दिया था।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने गाए फाग
बागेश्वर धाम में होली उत्सव के आखिरी दिन पहले बागेश्वर महादेव और बालाजी को गुलाल लगाया गया। इसके बाद राम दरबार में सभी देवताओं को गुलाल लगाया गया। सुबह 11 बजे से महाराज श्रद्धालुओं के साथ रंगों की होली खेलने के लिए निकले। बागेश्वर धाम में देश-विदेश से आए श्रद्धालु और NRI भी होली के रंग में डूबे। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भी बुंदेली फाग गाए और ग्रामीणों के साथ डांस किया।
पहले दिन 4 क्विंटल फूलों से खेली गई थी होली
बागेश्वर धाम में होली उत्सव के पहले दिन फूलों की होली खेली गई थी। 4 क्विंटल फूलों की पंखुड़ियां मंगाई गई थीं। श्रद्धालु भी कुछ फूल लेकर आए थे। 12 से 13 सिलेंडर गुलाल बागेश्वर धाम की समिति ने मंगाए थे।
ये खबर भी पढ़ें: MP के सागर में क्रिकेट का महाकुंभ: 610 टीमों ने लिया हिस्सा, फाइनल में आएंगे क्रिकेटर हरभजन सिंह
श्रद्धालुओं के लिए भंडारा
बागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई थी। पनीर की सब्जी, पूरी, रोटी, दाल-चावल, डोसा, रसगुल्ला और कई बुंदेली पकवान भक्तों को परोसे गए। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भी भक्तों के साथ बैठकर भंडारे का आनंद लिया।
MP के मऊगंज में पुलिस टीम पर हमला, ASI की मौत: आदिवासी परिवार ने एक युवक की पीट-पीटकर की हत्या, बचाने गई थी पुलिस
MP Mauganj News: मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले में आदिवासी परिवार ने रंजिश को लेकर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। सूचना पर युवक को बचाने गांव पहुंची पुलिस टीम पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया। जिसमें एक ASI की मौत हो गई। आरोपियों ने महिला SDOP और SI समेत कई पुलिसकर्मिययों को बंधक बना लिया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…