Advertisment

बागेश्वर धाम में होली उत्सव का समापन: पंडित धीरेंद्र शास्त्री बोले- होली तनातनियों की नहीं, सनातनियों की है

Bageshwar Dham Holi Utsav: छतरपुर के बागेश्वर धाम में 3 दिन के होली उत्सव का समापन हो गया। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि सालभर पानी बचाएं, लेकिन होली पर गुलाल और रंग दोनों का प्रयोग करें।

author-image
Rahul Garhwal
Bageshwar Dham Holi Utsav Pandit Dhirendra Shastri Chhatarpur

हाइलाइट्स

  • बागेश्वर धाम में होली उत्सव का समापन
  • पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने खूब खेली होली
  • 12 मार्च से शुरू हुआ था उत्सव
Advertisment

Bageshwar Dham Holi Utsav: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि होली तनातनियों की नहीं, सनातनियों की है। छतरपुर के बागेश्वर धाम में 3 दिन के होली उत्सव का समापन हुआ। इस दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने पानी बचाने के साथ त्योहार और संस्कृति बनाए रखने की बात कही।

https://twitter.com/bageshwardham/status/1900793424896549022

जमकर झूमे पंडित धीरेंद्र शास्त्री

https://twitter.com/bageshwardham/status/1900786391304597591

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने होली उत्सव में जमकर डांस किया। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि सालभर पानी बचाएं, लेकिन होली पर गुलाल और रंग दोनों का प्रयोग करें। शाम को उन्होंने बुंदेली फागों का आनंद उठाया। गांव और क्षेत्र के लोगों के साथ फागों की धुन पर नृत्य किया।

[caption id="attachment_776961" align="alignnone" width="643"]Pandit Dhirendra Shastri Chhatarpur पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री[/caption]

Advertisment

12 मार्च से हुई थी होली उत्सव की शुरुआत

बागेश्वर धाम में 12 मार्च से होली उत्सव की शुरुआत हुई थी। पहले दिन फूलों की होली खेली गई। दूसरे दिन अबीर-गुलाल और तीसरे दिन रंगों से होली खेली गई। आखिरी दिन पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने रात 2 बजे से संन्यासी बाबा के साथ होली खेलना शुरू कर दिया था।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने गाए फाग

बागेश्वर धाम में होली उत्सव के आखिरी दिन पहले बागेश्वर महादेव और बालाजी को गुलाल लगाया गया। इसके बाद राम दरबार में सभी देवताओं को गुलाल लगाया गया। सुबह 11 बजे से महाराज श्रद्धालुओं के साथ रंगों की होली खेलने के लिए निकले। बागेश्वर धाम में देश-विदेश से आए श्रद्धालु और NRI भी होली के रंग में डूबे। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भी बुंदेली फाग गाए और ग्रामीणों के साथ डांस किया।

[caption id="attachment_776979" align="alignnone" width="702"]Bageshwar Dham Holi Utsav बागेश्वर धाम में होली उत्सव[/caption]

Advertisment

पहले दिन 4 क्विंटल फूलों से खेली गई थी होली

बागेश्वर धाम में होली उत्सव के पहले दिन फूलों की होली खेली गई थी। 4 क्विंटल फूलों की पंखुड़ियां मंगाई गई थीं। श्रद्धालु भी कुछ फूल लेकर आए थे। 12 से 13 सिलेंडर गुलाल बागेश्वर धाम की समिति ने मंगाए थे।

ये खबर भी पढ़ें: MP के सागर में क्रिकेट का महाकुंभ: 610 टीमों ने लिया हिस्सा, फाइनल में आएंगे क्रिकेटर हरभजन सिंह

श्रद्धालुओं के लिए भंडारा

बागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई थी। पनीर की सब्जी, पूरी, रोटी, दाल-चावल, डोसा, रसगुल्ला और कई बुंदेली पकवान भक्तों को परोसे गए। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भी भक्तों के साथ बैठकर भंडारे का आनंद लिया।

Advertisment

MP के मऊगंज में पुलिस टीम पर हमला, ASI की मौत: आदिवासी परिवार ने एक युवक की पीट-पीटकर की हत्या, बचाने गई थी पुलिस

MP Mauganj News: मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले में आदिवासी परिवार ने रंजिश को लेकर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। सूचना पर युवक को बचाने गांव पहुंची पुलिस टीम पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया। जिसमें एक ASI की मौत हो गई। आरोपियों ने महिला SDOP और SI समेत कई पुलिसकर्मिययों को बंधक बना लिया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Pandit Dhirendra Shastri Bageshwar Dham Holi Utsav Bageshwar Dham Holi Bageshwar Dham Holi Chhatarpur Statement of Pandit Dhirendra Shastri Bageshwar Dham Holi Festival Pandit Dhirendra Shastri Holi Festival
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें