Advertisment

Bageshwar Dham: गुना में बागेश्वर धाम सरकार के दरबार में जमकर हंगामा, मंच पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया थे मौजूद

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के प्रसिऋ कथा वाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का गुना में दरबार चल रहा है। जहां आज जमकर हंगामा हुआ। आपको बता दें इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे।

author-image
Preeti Dwivedi
Bageshwar Dham: गुना में बागेश्वर धाम सरकार के दरबार में जमकर हंगामा, मंच पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया थे मौजूद

गुना।  Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के प्रसिऋ कथा वाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का गुना में दरबार चल रहा है। जहां आज जमकर हंगामा हुआ। आपको बता दें इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे। जानकारी के अनुसार धीरेंद्र शास्त्री के पैर पड़ने को लेकर ये हंगामा हुआ है।

Advertisment

publive-image

कई मंत्री थे मंच पर मौजूद —
आपको बता दें गुना में बागेश्वर धाम के कथा वाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ​कथा चल रही है। उनके भक्त अक्सर पैर पड़ने के लिए आतुर रहते हैं। ऐसे में एक व्यक्ति धीरेंद्र शास्त्री के पैर पड़ने के लिए आतुर हो गया। उसी समय मंत्र पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ​सहित कई नेता भी मौजूद थे। एक व्यक्ति द्वारा धक्का—मुक्की किए जाने पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा उसे वहां से हटा दिया गया।

MP Breaking News Guna News Bageshwar Dham pandit dherendhra shashtri
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें