Advertisment

Bageshwar Dham: हिंदुत्व की ध्वजा लहरा रहे धीरेंद्र शास्त्री, PM-राष्ट्रपति के बागेश्वर धाम पहुंचने के पीछे क्या संदेश

Bageshwar Dham: छतरपुर के बागेश्वर धाम और पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के लिए रविवार का दिन काफी अहम होने वाला है। एक हफ्ते के अंदर पीएम मोदी और राष्ट्रपति के धाम पहुंचने के पीछे कई संदेश छुपे हैं।

author-image
Rahul Garhwal
Bageshwar Dham Dhirendra Shastri PM Narendra Modi And President

हाइलाइट्स

  • रविवार को बागेश्वर धाम जाएंगे पीएम मोदी
  • हिंदुत्व के पोस्टर बॉय धीरेंद्र शास्त्री
  • कार्यक्रम के उद्घाटन में PM और समापन में राष्ट्रपति
Advertisment

Bageshwar Dham: रविवार का दिन बागेश्वर धाम और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के लिए काफी अहम होगा। एक हफ्ते के अंदर पीएम मोदी और राष्ट्रपति के बागेश्वर धाम पहुंचने के पीछे कई संदेश छुपे हैं। सियासी तौर पर भी इसे काफी अहम माना जा रहा है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ठीक उसी तरह हिंदुत्व के पोस्टर बॉय बन सकते हैं जैसे कुछ सालों पहले बाबा रामदेव को सनातन का पोस्टर बॉय माना जाता था।

धीरेंद्र शास्त्री हिंदुत्व के नए पोस्टर बॉय

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हिंदुत्व के नए पोस्टर बॉय बनने जा रहे हैं। इसकी संभावना तो कई दिनों पहले से ही जताई जा रही थी, लेकिन अब इस पर मुहर लगती दिख रही है। रविवार को बागेश्वर धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से कई संकेत मिल जाते हैं। ना केवल प्रधानमंत्री बल्कि राष्ट्रपति का भी एक हफ्ते के अदंर बागेश्वर धाम पहुंचना खासी अहमियत रखता है। एक ही कार्यक्रम के उद्घाटन और समापन में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति का पहुंचना इससे पहले बहुत कम देखा गया है।

'पीएम का आना गौरव का विषय'

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि जिस देश का लीडर स्प्रिचुअल हो ना, वो देश भी स्प्रिचुअल हो ही जाएगा। हमारे लिए, बुंदेलखंड के 17 जिलों के लाखों लोगों के लिए बहुत ही गौरव का विषय है।

Advertisment

विश्वामित्र के भारत में विश्व मित्र की भूमिका

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जेलेस्की की बात पुतिन से नहीं होती, पुतिन की बात ट्रंप से नहीं होती। एक अपना प्रधानमंत्री है जो यूक्रेन में भी बात करता, पुतिन से भी बात करता और ट्रंप से भी बात करता है। इसे कहते हैं विश्वामित्र के भारत में विश्व मित्र की भूमिका।

अन्नपूर्णा से भोजन, बालाजी से भजन और अस्पताल से जीवन

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हम सब बागेश्वर धाम के निवासी, मध्यप्रदेश के निवासी तैयार हैं। बुंदेलखंड के लिए गौरव की बात है। 23 फरवरी एक ऐतिहासिक दिन है, जब एक नवाचार प्रारंभ होगा। आने वाले समय में अन्नपूर्णा से भोजन मिलेगा, बालाजी से भजन मिलेगा और अस्पताल से जीवन मिलेगा।

[caption id="attachment_764521" align="alignnone" width="618"]dhirendra shashtri बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री[/caption]

Advertisment

धीरेंद्र शास्त्री करने जा रहे रामदेव बाबा वाला काम

बागेश्वर धाम में हो रहे कार्यक्रम में पीएम और राष्ट्रपति के पहुंचने के आध्यात्मिक और सामाजिक क्षेत्र में जो भी महत्व हो, लेकिन सियासत के लिहाज से भी इसे देखना लाजिमी है। कुछ सालों पहले बाबा रामदेव ने सनातन को लेकर जो माहौल तैयार किया और बीजेपी को उसका फायदा मिला, अब वही काम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री करते नजर आ रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: सिंधिया के पैरों में गिरी आदिवासी महिला सरपंच: बोली- महाराज न्याय दिलाओ, पंचायत सचिव कागजों पर अंगूठा लागने धमकाता है

भविष्य में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं धीरेंद्र शास्त्री

पिछले दिनों धीरेंद्र शास्त्री ने जिस तरह से सनातन हिंदू एकता पदयात्रा निकाली और उसमें जात-पात की करो विदाई, हम सब हिंदू भाई-भाई का नारा दिया। उसे कांग्रेस के संविधान बचाओ अभियान का जवाब माना गया। कुल मिलाकर बुंदेलखंड अपनी माटी से एक ऐसी शख्सियत को उभरते देख रहा है जो आने वाले दिनों में राष्ट्रीय फलक पर एक बड़ी भूमिका निभाता नजर आ सकता है।

Advertisment

अगले दो दिन मध्यप्रदेश के विकास को समर्पित’, MP दौरे से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने किया ट्वीट

PM Narendra Modi MP Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी से दो दिवसीय मध्यप्रदेश दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री 23 और 24 फरवरी को एमपी में रहेंगे और कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पीएम  बागेश्वर धाम ( छतरपुर) में कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखेंगे और भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (GIS) का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि वे 23 और 24 फरवरी को मध्य प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Bageshwar Dham Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham Hindutva poster boy Dhirendra Shastri PM Narendra Modi in Bageshwar Dham President in Bageshwar Dham
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें