Advertisment

Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री ने स्वीकार की 30 लाख की चुनौती, कहा- मैं किसी से नहीं डरता',

Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री ने स्वीकार की 30 लाख की चुनौती, कहा- मैं किसी से नहीं डरता', Bageshwar Dham: Dhirendra Shastri accepted the challenge of 30 lakhs, said- I am not afraid of anyone sm

author-image
Bansal News
Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री ने स्वीकार की 30 लाख की चुनौती, कहा- मैं किसी से नहीं डरता',

Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री ने स्वीकार की 30 लाख की चुनौती, कहा- मैं किसी से नहीं डरता', बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर कथावाचक आचार्य धीरेंद्र शास्त्री पर अंधविश्वास को बढ़ावा देने का आरोप लगा है। उनके खिलाफ नागपुर में पुलिस केस दर्ज किया गया है। उन पर केस दर्ज नागपुर की अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति ने करवाया है।नागपुर की अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति के श्याम मानव का कहना है यदि पुलिस इस मामले में कार्रवाई नहीं करती है तो इस स्थिति में समिति कोर्ट का रुख करेगी।

Advertisment

धीरेंद्र शास्त्री का पलटवार

मामला दर्ज होने के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने भी पलटवार करते हुए कहा है कि 'मैं चुनौती स्वीकार करता हूं। इतने ही नहीं श्याम मानव को रायपुर आने की चुनौती दी है उन्होंने कहा , टिकट का खर्च मैं दूंगा. हमने दिव्य दरबार लगाया तो श्याम क्यों नहीं आए, अब हमें बदनाम करने की कोशिश हो रही है।

स्वीकार की 30 लाख की चुनौती

श्याम मानव ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर आरोप लगाए है कि उन्होंने चुनौती दी थी कि चमत्कार दिखाएं और अगर वे सही साबित हुए तो हम 30 लाख रुपये देंगे, लेकिन वे चुनौती को अस्वीकार करते हुए 2 दिन पहले ही कथा खत्म कर भाग गए। अब इस बात पर भी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि उन्होंने चुनौती को स्वीकार कर लिया है। वहीं समिति की मांग है कि धीरेंद्र कृष्ण को गिरफ्तार किया जाए।

Bageshwar Dham बागेश्वर धाम bageshwar dha baba bageshwar dham allegation bageshwar dham dhirendra shastri bageshwar dhar reality Dhirendra Shastri धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम पर आरोप बागेश्वर धाम बाबा बागेश्वर धार रियलिटी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें