Bageshwardham Cancer hospital: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम पहुंचकर आगामी 23 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कैंसर अस्पताल के शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से मुलाकात कर कार्यक्रम स्थल पर हो रही तैयारियों का जायजा लिया और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि शिलान्यास कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजित हो सके।कार्यक्रम स्थल की तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को निर्देश दिए
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यह अस्पताल प्रदेशवासियों के लिए एक बड़ी सौगात साबित होगा, क्योंकि इससे न केवल छतरपुर बल्कि आसपास के जिलों के लोगों को भी कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी।
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर उत्साह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 23 फरवरी के दौरे को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रवासियों में खासा उत्साह है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कार्यक्रम की तैयारियों में पूरी भागीदारी की अपील की।आपको बता दे प्रदेश में जल्द ही ग्लोबल इन्वेस्टर समिट होने वाला है जिसका शुभारंभ पीएम मोदी द्वारा किया जाना हैं।
आदर्श स्वास्थ्य केंद्र की दिशा में बड़ा कदम
मुख्यमंत्री ने बताया कि यह कैंसर अस्पताल प्रदेश के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करेगा और प्रदेशवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करेगा। प्रधानमंत्री मोदी का यह शिलान्यास कार्यक्रम न केवल प्रदेशवासियों के लिए एक ऐतिहासिक घटना होगी, बल्कि यह स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की दिशा में एक अहम कदम साबित होगा।
ये खबर भी पढ़ें..20 फरवरी को हो सकता है दिल्ली के मुख्यमंत्री का ऐलान: रामलीला मैदान में होगा भव्य शपथ ग्रहण समारोह
बागेश्वर धाम में आयोजन के लिए तैयारियां पूरी
कैंसर अस्पताल का शिलान्यास कार्यक्रम बागेश्वर धाम में आयोजित किया जाएगा, जहां 30 हजार लोगों के लिए स्थान की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी की जा रही हैं, और इसके सफल आयोजन के लिए स्थानीय प्रशासन, भाजपा कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि जुटे हुए हैं।इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री विष्णु दत्त शर्मा, पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी और अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे
MP CMO Officer Work: सीएम मोहन यादव ने CMO के अफसरों के बीच किया काम का बंटवारा, जानें किसे मिली कौनसी जिम्मेदारी
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने CMO के अधिकारियों के बीच काम का बंटवारा कर दिया है। सीएम मोहन ने दूसरी बार 15 महीने के अंदर अपनी टीम में फेरबदल किया है।पूरी खबर पढ़ें