सूरत। Bageshwar Dham Gujrat Divya Darbar: हमेशा से अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिन्दू राष्ट्र को लेकर फिर एक बड़ा बयान दिया है। गुजरात के सूरज में चल रही कथा में (Bageshwar sarkar ki katha) पाकिस्तान को भी हिन्दू राष्ट्र (Hindu Rashta) बनाने की बात कह रहे हैं। पर ऐसा उन्होंने क्यों कहा, जानते हैं।
MP Board 2023: आ गया पूरक परीक्षा का टाइम टेबल, इस दिन से होंगी शुरू
धीरेंद्र शास्त्री ने सूरज में (Bageshwar Dham Gujrat Divya Darbar) कहा है कि हम भारत तो क्या पाकिस्तान को भी हिंदू राष्ट्र बना देंगे। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को राम और हिंदुस्तान की जरूरत है। पाकिस्तान से पीओके (pok) संभल नहीं पा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस दिन भारत में हिंदू(Hindu) मस्तक पर तिलक लगाकर सड़क पर निकलने लगेंगे। उस दिन यह हिंदू राष्ट्र (Hindu Rashta) हो जाएगा। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को राम और हिन्दुस्तान की जरूरत है। गौरतलब है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री गुजरात (Gujrat)के अलग अलग शहरों में 10 दिन तक दिव्य दरबार लगाएंगे।
Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर के गर्भगृह की नई तस्वीरें आईं सामने, जानें अब तक कितना हुआ निर्माण
पहले भी दे चुके हैं बयान
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Bageshwar Dham) अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहते हैं। इससे पहले वे भोपाल में परशुराम जयंती पर हैहृयवंश और कल्चुरी समाज को लेकर दिए गए बयान के बाद बुरे फसे थे। समाज के लोगों ने शास्त्री से माफी मांगने को कहा था। इसके विरोध में देशव्यापी विरोध पर भी उतर आए थे।
Jabalpur NIA Raid: हिस्ट्रीशीटर, कबाड़ी और वकील का क्या है कनेक्शन, टेरर फंडिंग में NIA का छापा