Advertisment

Bageshwar Dham : बागेश्वर सरकार कराएंगे 300 लोगों की घर वापसी! पहुंचे बागेश्वर धाम

Bageshwar Dham : बागेश्वर सरकार कराएंगे 300 लोगों की घर वापसी! पहुंचे बागेश्वर धाम Bageshwar Dham Bageshwar government will make 300 people return home vkj

author-image
deepak
Bageshwar Dham : बागेश्वर सरकार कराएंगे 300 लोगों की घर वापसी! पहुंचे बागेश्वर धाम

Bageshwar Dham : मध्यप्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां 300 से ज्यादा भक्तों की घर वापसी हो सकती है। 4 बसों से 300 लोगों का एक जत्था बागेश्वर धाम पहुंच चुका है। माना जा रहा है कि बड़ी संख्या में मसीही समुदाय के लोग धर्म परिवर्तन कर घर वापसी कर सकते है। इन सभी की घर वापसी बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री करवाएंगे।

Advertisment

बता दें कि बीते दिनों रायपुर में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा हुई थी। यहां दिव्य दरबार भी लगाया गया था। इस दरबार में एक मुस्लिम महिला भी पहुंची थी। जब महिला ने बाबा के चमत्कार को देखा तो उन्होंने मंच से ही हिंदू धर्म अपनाने की घोषणा कर दी थी। ये पहली बार नहीं है कि किसी महिला ने सार्वजनिक हिंदू धर्म अपनाया हो, दिव्य दरबार में ओडिशा के 3 लोगों ने हिंदू धर्म अपनाने की बात की थी।

चर्चा में धीरेंद्र शास्त्री

बता दें कि कि बागेश्वर धाम के दरबार में अक्सर देखा गया कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री बिना जाने ही पर्ची लिखकर किसी भी शख्स की परेशानी को लिख देते है। हालांकि इसे लेकर काफी विवाद भी हाल ही में हुआ था। वहीं धीरेंद्र शास्त्री आजकल हिंदू राष्ट्र बनाने की बात का समर्थन जोर शोर से कर रहे हैं।

Bageshwar Dham 300 people converted bageshwar dham pandit Bageshwar dham pr dharm parivartan Conversion in Bageshwar Dham dhirendra shashtri converted ghar wapsi dhirendra shashtri ghar wapsi in bageshwar dham
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें