Advertisment

धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी: बागेश्वर धाम सरकार‌ ने दी सफाई, बोले-परवाना जी ने गलत समझा

Bageshwar Baba Dhirendra Krishna Shastri Death Threat Case: बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पंजाब के परवाना द्वारा दिए धमकी पर कहा है कि संभल के हरिहर मंदिर के बयान को समझने

author-image
Shashank Kumar
Dhirendra Shastri Death Threat

Dhirendra Shastri Death Threat:बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पंजाब के परवाना द्वारा दिए धमकी पर कहा है कि संभल के हरिहर मंदिर के बयान को समझने में उन्हें कुछ भेद हो गया, उन्हें एक बार फिर से मेरे बयान को सुनना चाहिए।

Advertisment

उन्होंने मंगलवार को शिवपूरी के करैरा में मीडिया से अपनी पदयात्रा के दौरान जान से मारने की मिली धमकी को लेकर बातचीत में यह कहा। उन्होंने इस दौरान भेदभाव-छुआछूत को खत्म कर हिंदू एकता को बढ़ाने की भी बात की।

हमारे वीडियो के अर्थ को अनर्थ समझा

धीरेंद्र शास्त्री को मिले धमकी पर उन्होने कहा कि सिख जत्थे के कोई सरदार श्री परवाना जी हैं। उन्होंने हमारे वीडियो के अर्थ को अनर्थ समझा। मैंने पदयात्रा के मध्य में उत्तर प्रदेश के संभल में जो जामा मस्जिद के लिए कोर्ट में अभी मुकदमा चल रहा है, एएसआई सर्वे भी हुआ। सर्वे के तहत हरिहर मंदिर के प्राचीन लेख और इतिहास मिले...इस संबंध में बयान दिया था। मैंने कहा था- यदि कोर्ट अपना आदेश निकालेगी तो हम सब वहां जाकर प्राण-प्रतिष्ठा और अभिषेक करेंगे।

बागेश्वर धाम सरकार ने आगे कहा, “इस पर पंजाब के परवाना जी ने जान से मारने की धमकी दी। सरदार हमारे, सिख हमारे भाई हैं, हमारा परिवार हैं। उनकी तालियां, गालियां, धमकियां, उनका प्यार सब हमें स्वीकार है। उनकाे समझने में थोड़ा सा भेद हो गया, इसलिए उन्होंने इस प्रकार के शब्दों को बोला है। एक बार हमारे बयान को फिर से सुनें।”

Advertisment

उन्होंने कहा, “हम नहीं चाहते कि हिंदू और सिख दो अलग-अलग हो जाएं, क्याेंकि हर मंदिर साहेब के प्रति हमारी स्वयं की निष्ठा है। हम स्वयं गुरुओं की पावन नगरी अमृतसर जाएंगे। परवाना जी हमारे अपने हैं। सिख धर्म के सब हमारे अपने हैं। परवाना जी ने जो भी कहा है, उनसे भूल हुई है।”

ये भी पढ़े: छत्‍तीसगढ़ में बदला मौसम: प्रदेश में अब चार दिन 4 डिग्री तक गिरेगा रात का तापमान, बस्‍तर में तीन दिन बारिश

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, मुरादाबाद के एक धार्मिक कार्यक्रम में पं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि अब तो आवाज यहां तक भी आ गई है। इसलिए जल्दी से जल्दी उस मंदिर की पूजा भी प्रारंभ हो जानी चाहिए। अयोध्या में राम जी बैठ गए। काशी में नंदी भगवान निकल आए। यह मुहूर्त है। अब हरिहर मंदिर में भी अभिषेक-रुद्राभिषेक हो जाना चाहिए।' इसके बाद सिख कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना ने एक मंच से कहा कि धीरेंद्र शास्त्री की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।

Advertisment

परवाना ने कहा-धीरेंद्र शास्त्री की उल्टी गिनती शुरू

पंजाब के सिख कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना ने एक मंच से कहा कि धीरेंद्र शास्त्री की उल्टी गिनती शुरू (Dhirendra Shastri Death Threat) हो गई है। उन्हें मार डालेंगे। परवाना ने पंडित शास्त्री को पंजाब आने तक की चुनौती दे डाली। बरजिंदर परवाना ने कहा- बागेश्वर धाम वाले साधु ने बयान दिया है कि वह जो हरमंदिर है, वहां हम अपनी पूजा करेंगे। अभिषेक करेंगे और मंदिर बनाएंगे। बागेश्वर वाला बाबा नोट कर ले कि आज से उसकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। चाहे जैसे मर्जी हो, तुझे भी मार डालेंगे। तू आ तो सही। हरमंदिर साहेब तो दूर, बागेश्वर वाला बाबा अमृतसर या पंजाब में आकर दिखाए। 

ये भी पढ़े:  बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले के विरोध में MP में प्रदर्शन: राजधानी समेत कई जगह आक्रोश रैली, आधे दिन बंद रहेंगे बाजार

Dhirendra Shastri Bageshwar Baba dhirendra shastri death threat baba bageshwar Dhirendra Shastri Dhirendra Shastri Sambhal Temple Remark
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें