Advertisment

Principal Cook Video : आपत्तिजन हालत में मिले प्रिंसिपल-रसोइया, वीडियो हुआ वायरल

आपत्तिजन हालत में मिले प्रिंसिपल-रसोइया, वीडियो हुआ वायरल Bagaha Viral Video Principal cook found in objectionable condition video went viral vkj

author-image
deepak
Principal Cook Video : आपत्तिजन हालत में मिले प्रिंसिपल-रसोइया, वीडियो हुआ वायरल

Principal Cook Video : बिहार के बगहा के आदिवासी बहुल इलाका गोबरहिया दोन में एक सरकारी विद्यालय के प्रिंसिपल को स्कूल की ही रसोइया के साथ ग्रामीणों नेआपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पहले पूरे गांव में प्रधानाचार्य को घुमाया और फिर खम्भे में बांध कर उससे पूरी सच्चाई उगलवाई। साथ ही इसके बाद पंचायत बैठकर शिक्षक पर भारी जुर्माना भी लगाया गया। प्रिंसिपल द्वारा माफी मांगने का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो 13 सितंबर को है। 12 सितंबर को प्रिंसिपल को ग्रामीणों ने पकड़ा था।

Advertisment

वीडियो हुआ वायरल

राजकीय मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक का पंचायत में माफी मांगते और खंभे से बंधा हुआ वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि 12 सितंबर की रात्रि विद्यालय के प्रधानाध्यापक अपने ही स्कूल की रसोइया के साथ आपत्तिजनक हालत में कमरे में पाए गए थे। जिसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें बाहर आने को कहा लेकिन प्रधानाचार्य जब नहीं आये तो युवकों ने वहीं कमरे के बाहर धरना दे दिया।

प्रिंसिपल ने मांगी माफी

13 सितंबर की सुबह जब प्रधानाध्यापक अजित कुमार सोनी दरवाजा खोलकर बाहर आये तो उनके साथ रसोइया भी थी। जिसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी प्रधानाध्यापक को पकड़ लिया और उनको पूरे गांव में घुमाया गया। फिर ग्रामीणों ने उन्हें खम्भे से बांधकर सारी सच्चाई उगलवाई। साथ ही सच्चाई जानने के बाद पंचायत बैठक बुलाई गई। पंचायत में शिक्षक ने अपने जुर्म को कबूल कर लिया। शिक्षक ने कहा कि मेरे बाल बच्चे हैं, मैंने गलती की है। मुझे माफ कर दीजिए।

दोनों के बीच थे अवैध सबंधन

बताया जा रहा है कि प्रधानाध्यापक अजित कुमार सोनी तीन साल से रसोइया से खाना बनवा रहे थे। दोनों के बीच अवैध संबंध था। दोनों को रंगे हाथ पकड़ा गए। 12 सितंबर को दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। प्रिंसिपल ने दरवाजा बंद कर लोगों को गालियां देना शुरू कर दिया। ग्रामीण रात भर दरवाजे पर रहे। अगले दिन सुबह प्रिंसिपल जब कमरे से बाहर आए तो उन्हें पकड़ा गया।

Advertisment
video viral video goes viral Viral Video viral viral videos mp viral video Viral Video NEWS viral video today Bagaha Viral Video bihar viral video chapra viral video today chhapra viral video chhapra woman teacher student viral video chhapra woman teacher viral video prayagraj viral video school teacher viral video teacher and student viral video teacher student ka viral video teacher student viral video video viral news viral video link viral video of mp
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें