Advertisment

Guneet Monga Kapoor: ब्रेकथ्रू इंडिया का नया एम्‍बेसेडर बनी गुनीत मोंगा कपूर, जानिए इस बारे में

बाफ्टा (द ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्‍म एण्‍ड टेलीविजन आर्ट्स) ने आज जानी-मानी फिल्‍मकार गुनीत मोंगा कपूर को 2023 के लिये ब्रेकथ्रू इंडिया का नया एम्‍बेसेडर घोषित किया है।

author-image
Bansal News
Guneet Monga Kapoor: ब्रेकथ्रू इंडिया का नया एम्‍बेसेडर बनी गुनीत मोंगा कपूर, जानिए इस बारे में

Entertainment:  Guneet Monga Kapoor बाफ्टा (द ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्‍म एण्‍ड टेलीविजन आर्ट्स) ने आज जानी-मानी फिल्‍मकार गुनीत मोंगा कपूर को 2023 के लिये ब्रेकथ्रू इंडिया का नया एम्‍बेसेडर घोषित किया है। यह बाफ्टा ब्रेकथ्रू प्रोग्राम की तीसरी पुनरावृत्ति है जिसे नेटफ्लिक्‍स का सहयोग प्राप्‍त है तथा इसका लक्ष्‍य भारतीय फिल्‍म, गेम्‍स और टेलीविजन उद्योगों में प्रतिभा की अगली पीढ़ी को सहयोग एवं बढ़ावा देना है।

Advertisment

जानें कौन है गुनीत मोंगा कपूर

गुनीत मोंगा कपूर एक सफल भारतीय फिल्‍म निर्माता और बाफ्टा नॉमिनी हैं, जिन्‍हें सिनेमा की दुनिया में अपने उल्‍लेखनीय योगदानों के लिये ब्रेकथ्रू इंडिया एम्‍बेसेडर चुना गया है। फिल्‍मों में एक शानदार कॅरियर के साथ और मुंबई में स्थित प्रोडक्‍शन हाउस सिखया एंटरटेनमेन्‍ट की संस्‍थापक के रूप में गुनीत को अपने बेहतरीन काम के लिये अंतर्राष्‍ट्रीय पहचान मिली है। उन्‍हें चेवालियर डैन्‍स आई’ऑर्ड्रे डेस आर्ट्स एट डेस लेटर्स भी मिला है और प्रतिष्ठित संस्‍थानों, जैसे कि अल्‍फ्रेड पी. स्‍लोअन फाउंडेशन और यूएस डिपार्टमेंट ऑफ स्‍टेट्स ब्‍यूरो ऑफ एज्‍युकेशन एण्‍ड कल्‍चरल अफेयर्स से सराहना मिली है।

सन् 2022 से बाफ्टा ब्रेकथ्रू प्रोग्राम से है जुड़ी

गुनीत भारत में बाफ्टा ब्रेकथ्रू प्रोग्राम के साथ करीब से जुड़ी रही हैं और उन्‍होंने 2022 में उद्योग समर्थक एवं निर्णायक मंडल सदस्‍य के रूप में सेवा दी थी, जिसमें उन्‍होंने भारत की समृद्ध और विविधतापूर्ण प्रतिभा को खोजने में बाफ्टा की सहायता करते हुए महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई थी और इस प्रोग्राम पर जागरूकता भी बढ़ाई थी। इस नियुक्ति से उभरते रचनात्‍मक लोग और भी सशक्‍त होंगे और उन्‍हें वैश्विक मंच पर उत्‍कृष्‍टता के लिये बेजोड़ अवसर मिलेंगे।

एम्‍बेसेडर की भूमिका मिलना सम्मान की बात

फिल्‍म निर्माता एवं सिखया एंटरटेनमेन्‍ट की संस्‍थापक और सीईओ गुनीत मोंगा कपूर ने कहा: "एम्‍बेसेडर की यह भूमिका मिलना सम्‍मान की बात है और मैं भारत में रचनात्‍मक उद्योगों के बीच उभरती प्रतिभा को बढ़ावा देने में सहायता करते हुए ए.आर.रहमान के पदचिन्‍हों पर रहूंगी। 2022 में बाफ्टा ब्रेकथ्रू के लिये निर्णायक मंडल सदस्‍य और उद्योग समर्थक के रूप में सेवा देने के बाद मैं आत्‍मविश्‍वास से कह सकती हूँ कि इस योजना से भारत की कुछ बेहतरीन स्‍वतंत्र प्रतिभाओं को फायदा हुआ है।

Advertisment

बाफ्टा और नेटफ्लिक्‍स जैसे ऑर्गेनाइजेशंस जो अनोखा प्‍लेटफॉर्म दे सकते हैं, उससे मैंने कॅरियर्स में तेजी आते देखा है और मैं इस साल घरेलू प्रतिभा के आवेदनों का भंडार देखने की उम्‍मीद में हूँ।”

जानिए बाफ्टा के बारे में

बाफ्टा में लर्निंग, इंक्‍लूजन और मेम्‍बरशिप के एक्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर टिम हंटर ने कहा: “हम इस साल ब्रेकथ्रू इंडिया एम्‍बेसेडर के तौर पर गुनीत का स्‍वागत करते हुए खुश हैं। यह प्रोग्राम भारत के नये-नये रचनात्‍मक लोगों को पहचानकर उन्‍हें बढ़ावा देने के लिये है और इसे एक सफल निर्माता और फिल्‍मकार के तौर पर गुनीत की बेजोड़ प्रतिभा और उद्योग में समृद्ध विशेषज्ञता से यकीनन फायदा होगा।

बाफ्टा एक विविधतापूर्ण एवं समावेशी उद्योग को बढ़ावा देने और निर्मित करने के लिये प्रतिबद्ध है, जो रचनात्‍मकता और मौलिकता का समर्थन करे और इसलिये हमें आवेदन की अंतिम तिथि को दो हफ्ते आगे बढ़ाने की भी खुशी है, ताकि इच्‍छुक लोग ज्‍यादा जानकारी लेकर आवेदन कर सकें!’’

Advertisment

नेटफ्लिक्स की वाइस प्रेसिडेंट का बयान

नेटफ्लिक्‍स इंडिया में कंटेन्‍ट की वाइस प्रेसिडेंट मोनिका शेरगिल ने कहा: “ब्रेकथ्रू प्रोग्राम न सिर्फ भारत के उभरते रचनात्‍मक समुदाय को वैश्विक अवसर देता है, बल्कि एक अभूतपूर्व पैमाने पर आइडिया के अंतर-सांस्‍कृतिक आदान-प्रदान को एक प्रोत्‍साहक वातावरण भी प्रदान करता है। हमें इस पहल के लिये अपना सहयोग जारी रखने की आशा है और हम उद्योग में प्रतिभाओं की कुशलताओं को निखारने में सहयोग देने के लिये प्रतिबद्ध हैं, ताकि वे वैश्विक मंच पर अपना सबसे अच्‍छा काम और स्‍वरूप दिखा सकें।’’

बाफ्टा ने दो हफ्ते के लिए बढ़ाई अंतिम तिथि

इसके अलावा, मांग के आधार पर बाफ्टा ने बाफ्टा ब्रेकथ्रू इंडिया पहल के लिये अंतिम तिथि को दो हफ्ते आगे बढ़ाया है, जो कि अब 20 जुलाई, 2023 को भारतीय समय के अनुसार शाम 4:30 बजे समाप्‍त होगी।योग्‍यता का मापदण्‍ड कहता है कि प्रस्‍तुति के समय आवेदक 18 वर्ष से अधिक आयु के होने चाहिये, कम से कम दो वर्षों के लिये भारत के निवासी होने चाहिए और उन्हें धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलना आना चाहिए।

फिल्‍म, गेम्‍स और टेलीविजन में अंतर-सांस्‍कृतिक संवाद को प्रोत्‍साहित करने के लक्ष्‍य से यह प्रोग्राम ऐसे अभ्‍यर्थी चाह रहा है, जो मिलकर काम करने और यूके के पेशेवरों के साथ अपनी विशेषज्ञता साझा करने की इच्‍छा रखते हों और (या) यूके के दर्शकों के लिये कंटेन्‍ट बनाएं। आवेदन कैसे करें, इस पर ज्‍यादा जानकारी के लिये बाफ्टा के सहयोगी प्रतिभा वेबपेज को यहाँ देखें।

Advertisment

ये भी पढ़ें

जेएनयू में सीयूईटी स्कोर के माध्यम से स्नातक (यूजी) में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ये है अंतिम तिथि

Ileana D’Cruz Baby Father: क्या ये शख्स है होने वाले बच्चे के पिता, एक्ट्रेस इलियाना ने शेयर की तस्वीर

Opposition Meeting In Bengaluru: बेंगलुरु में विपक्षी दलों का महाजुटान, जानें बैठक का एजेंडा

Advertisment

Oppo Reno 10: शानदार features के साथ भारत में लॉन्च हुआ ओप्पो का यह स्मार्टफोन, जानें कीमत

Anurag Thakaur: अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर हिंसा भड़काने का लगाया आरोप, पढ़ें क्या है पूरा मामला

Entertainment News BAFTA 2023 breakthrough program Guneet Monga Kapoor
Advertisment
चैनल से जुड़ें