/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/mp-theekri.jpg)
भोपाल। Badwani Big News एमपी के ठीकरी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां नर्मदा नदी narmada nadi में 4 लोगों के डूबने की खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक 1 का शव मिला है जबकि बाकी 3 की तलाश अभी जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नहाने समय ये हादसा हो गया। जहां रेस्क्यू टीम के लिए टीम रवाना हो चुकी है। घटना अंजड़ थाने के लोहारा गांव की बताई जा रही है।
यहां के हैं निवासी - Badwani Big News
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना ठीकरी theekri के अंजड़ थाना क्षेत्र के ग्राम लोहारा के नर्मदा घाट की बताई जा रही है। जहां 4 युवक नदी में नहाने गए थे। जिसमें से चारों के चारों डूब गए। एक का शव बरामद कर लिया गया है। तो वहीं बाकी 3 की तलाश जारी है। जानकारी के मुताबिक इनमें से 3 युवके गुजरात gujrat के जबकि एक ग्राम मिर्जापुर के धार dhar जिले का बताया जा रहा है। सभी लोग मुस्लिम समुदाय muslim के जमात में शामिल होने के लिए मिर्जापुर आए थे। उस दौरान नदी में नहाने के दौरान ये हादसा हो गया। हालांकि घटना स्थल पर पुलिस बल पहुंच गया है। बाकी डूबे 3 लोगों की तलाश जारी है। साथ ही एनडीआरएफ NDRF की टीम भी बचाव कार्य के लिए रवाना हो चुकी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें