Badrinath Temple: आज बदरीनाथ धाम के कपाट दोपहर 3.33 बजे शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे।
चारधाम यात्रा भी विश्राम ले लेगी
आज बदरीनाथ धाम के कपाट दोपहर 3.33 बजे शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे।
कपाट बंद होने के साथ इस साल की चारधाम यात्रा भी विश्राम ले लेगी।
श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा था कि बद्रीनाथ धाम के कपाट 18 नवंबर को दोपहर 3.33 बजे बंद कर दिए जाएंगे।
10 हजार श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
समापन तिथि का ‘मुहूर्त’ विजयादशमी के अवसर पर तय किया गया था। समारोह को देखने के लिए पुजारी और हजारों भक्त धाम में मौजूद थे।
कपाट बंद होने से पहले देर शाम करीब 10 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।
इसी के साथ पूजन के बाद वेद ऋचाओं का वाचन बंद भी हुआ।
बंद होने से पहले बदरीनाथ धाम को फूलों से सजाया गया।
धाम में अब तक अब तक 18 लाख 25 हजार यात्रा करने पहुंचे।
ये भी पढ़ें:
MP BJP CM Face: सीएम पद को लेकर सिंधिया ने दिया बड़ा दावा, कही ये बात
CG Election 2023 Live Update: दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी, 1 बजे तक 37.87 प्रतिशत हुआ मतदान
MP Election Live Update: मध्यप्रदेश में मतदान शुरू, सीएम शिवराज सहित इन दिग्गजों ने किया मतदान
badrinath, badrinath temple, badrinath temple news, badrinath gate closed