Advertisment

Badrinath Highway: 17 घंटे बाद खुला बद्रीनाथ हाईवे, फंसे थे सैंकड़ों श्रद्धालुओं

author-image
Bansal news
Badrinath Highway: 17 घंटे बाद खुला बद्रीनाथ हाईवे, फंसे थे सैंकड़ों श्रद्धालुओं

गोपेश्वर। उत्तराखंड के चमोली जिले में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के कारण बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 17 घंटे से अधिक समय बाद यातायात के लिए फिर खोल दिया गया।

Advertisment

सैंकड़ों श्रद्धालुओं थे फंसे

राजमार्ग के अवरुद्ध होने के कारण रास्ते में फंसे सैंकड़ों श्रद्धालुओं को बृहस्पतिवार की रात अपने वाहनों में ही गुजारनी पड़ी। चमोली के अतिरिक्त सूचना अधिकारी रविंद्र नेगी ने बताया कि राजमार्ग बृहस्पतिवार सुबह करीब 10 बजे अवरुद्ध हो गया था और शुक्रवार तड़के साढ़े तीन बजे के आसपास इस पर यातायात बहाल कर दिया गया।

भोजन मुहैया कराया गया

नेगी के मुताबिक, बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब से लौट रहे वाहनों को सबसे पहले निकाला गया। उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन ने राजमार्ग पर फंसे लोगों के लिए बिरही, चमोली और पीपलकोटी में ठहरने की व्यवस्था की थी तथा उन्हें भोजन मुहैया कराया।

बदरीनाथ राजमार्ग पर छिनका के पास बृहस्पतिवार सुबह 9.50 बजे के आसपास भूस्खलन हुआ था, जिससे राजमार्ग का 100 मीटर हिस्सा प्रभावित हुआ था।

Advertisment

इंदौर के भी फंसे थे श्रद्धालुओं

इंदौर के महू से उत्तराखंड की चार धाम यात्रा पर गए करीब 30 श्रद्धालु लैंड स्लाइड के चलते फंस गए थे। ये सभी केदारनाथ के दर्शन के बाद बद्रीनाथ की ओर बढ़ रहे थे। गुरुवार सुबह करीब 8 बजे लैंड स्लाइड होने से रास्ता बंद हो गया। दिनभर के रेस्क्यू के बाद भी रास्ता क्लियर नहीं हो पाया है।

महू के इन यात्रियों के साथ ही अन्य राज्यों के यात्री परेशान हो रहे हैं। स्थानीय प्रशासन की टीम रास्ते को साफ करने में जुटी है। अफसरों का कहना है कि रास्ता क्लियर कर रहे हैं।

https://twitter.com/Centinela_35/status/1674466718897373184?s=20

ये भी पढ़ें :

Chandramukhi 2 Release Date: इस दिन आ रही है चंद्रमुखी, एक्ट्रे्स कंगना ने लेटेस्ट पोस्ट की शेयर

Advertisment

Satyaprem Ki Katha BO Collection Day 1: पहले दिन सत्यप्रेम की कथा’ ने गाड़े झंडे, मूवी ने इतनी की कमाई

MP Weather Forcast: MP में भारी बारिश के बाद प्रशासन अलर्ट, बाढ़ कंट्रोल रूम का फोन नंबर जारी

Delhi News: ‘समर कैंप’ में हिस्सा ले रहे झुग्गी बस्ती के बच्चों से मिलेंगी राष्ट्रपति मुर्मू, पढ़ें विस्तार से

Advertisment

hindi news rain हिंदी समाचार weather news rain alert बारिश news in hindi IMD Meteorological Department uttarakhand weather मौसम विभाग मौसम समाचार आईएमडी बारिश का अलर्ट Badrinath बद्रीनाथ Badrinath Highway उत्तराखंड मौसम बद्रीनाथ हाईवे हिंदी में समाचार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें