Badrinath Dham News: बद्रीनाथ से भक्तों के लिए खुशखबरी आई है। दरअसल, बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख और समय तय कर दिया गया है। बद्रीनाथ धाम के कपाट मई में भक्तों के लिए खोले जाएंगे। कपाट खुलने से पहले निकलने वाली कलश यात्रा अप्रैल माह में निकाली जाएगी।
4 मई 2025 को खुलेंगे कपाट
बद्रीनाथ धाम के कपाट भक्तों के लिए 4 मई 2025 को खोले जाएंगे। बद्रीनाथ धाम के कपाट सुबह 6 बजे खुलेंगे। राजपुरोहित आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल ने कपाट खोलने की तारीख तय की। राजपुरोहित ने वसंत पंचमी के अवसर पर रविवार गणेश पंचांग और चौकी पूजा के बाद को ये तारीख और समय तय किया।
कपाट खुलने से पहले निकलेगी तेल कलश यात्रा
बता दें, कपाट खुलने से पहले 22 अप्रैल को तिल के तेल की कलश (गाडू घड़ा) यात्रा निकाली जाएगी। इस कलश यात्रा में राजमहल से तिल का तेल का कलश बद्रीनाथ धाम ले जाया जाएगा। इस तेल का उपयोग बद्रीनाथ भगवान के अभिषेक के लिए किया जाता है।
राज दरबार में आयोजित कार्यक्रम में लिया गया फैसला
बद्रीनाथ कपाट को खोलने का निर्णय वसंत पंचमी के अवसर पर नरेंद्र नगर में पूर्व टिहरी राजदरबार में आयोजित अनुष्ठान के दौरान लिया गया। वसंत पंचमी पर आयोजित कार्यक्रम में बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति, तीर्थ पुरोहित, राजपरिवार के सदस्य और श्रद्धालु उपस्थित रहे। यात्रा के लिए प्रशासन और मंदिर समिति भी तैयारियों में जुटे हुए हैं।
केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि शिवरात्रि पर होगी तय
बद्रीनाथ धाम के बाद केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि आनी अभी बाकी है। जानकारी के मुताबिक, केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि शिवरात्रि (26 फरवरी) पर पंचांग गणना के बाद तय होगी। कपाट खुलने की तिथि तय करने के लिए श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में 26 फरवरी को सुबह 9.30 बजे से समारोह किया जाएगा।