Advertisment

Badrinath Dham: मई में खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट, इस दिन निकलेगी कलश यात्रा

जल्दी ही बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे। कपाट खुलने से पहले कलश यात्रा निकाली जाएगी।

author-image
Vishalakshi Panthi
Badrinath Dham

Badrinath Dham News: बद्रीनाथ से भक्तों के लिए खुशखबरी आई है। दरअसल, बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख और समय तय कर दिया गया है। बद्रीनाथ धाम के कपाट मई में भक्तों के लिए खोले जाएंगे। कपाट खुलने से पहले निकलने वाली कलश यात्रा अप्रैल माह में निकाली जाएगी। 

Advertisment

4 मई 2025 को खुलेंगे कपाट

बद्रीनाथ धाम के कपाट भक्तों के लिए 4 मई 2025 को खोले जाएंगे। बद्रीनाथ धाम के कपाट सुबह 6 बजे खुलेंगे। राजपुरोहित आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल ने कपाट खोलने की तारीख तय की। राजपुरोहित ने वसंत पंचमी के अवसर पर रविवार गणेश पंचांग और चौकी पूजा के बाद को ये तारीख और समय तय किया। 

कपाट खुलने से पहले निकलेगी तेल कलश यात्रा

बता दें, कपाट खुलने से पहले 22 अप्रैल को तिल के तेल की कलश (गाडू घड़ा) यात्रा निकाली जाएगी। इस कलश यात्रा में राजमहल से तिल का तेल का कलश बद्रीनाथ धाम ले जाया जाएगा। इस तेल का उपयोग बद्रीनाथ भगवान के अभिषेक के लिए किया जाता है।  

राज दरबार में आयोजित कार्यक्रम में लिया गया फैसला

बद्रीनाथ कपाट को खोलने का निर्णय वसंत पंचमी के अवसर पर नरेंद्र नगर में पूर्व टिहरी राजदरबार में आयोजित अनुष्ठान के दौरान लिया गया। वसंत पंचमी पर आयोजित कार्यक्रम में बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति, तीर्थ पुरोहित, राजपरिवार के सदस्य और श्रद्धालु उपस्थित रहे। यात्रा के लिए प्रशासन और मंदिर समिति भी तैयारियों में जुटे हुए हैं।

Advertisment

केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि शिवरात्रि पर होगी तय 

बद्रीनाथ धाम के बाद केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि आनी अभी बाकी है। जानकारी के मुताबिक, केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि शिवरात्रि (26 फरवरी) पर पंचांग गणना के बाद तय होगी। कपाट खुलने की तिथि तय करने के लिए श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में 26 फरवरी को सुबह 9.30 बजे से समारोह किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: अब तक 35 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, तीसरा अमृत स्नान पर CM योगी सुबह 3.30 बजे से कर रहे मॉनिटरिंग

Badrinath Dham kedarnath dham Badrinath-Kedarnath Samiti Badrinath Door Open
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें