Badminton: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार पुरुष जोड़ी हांगझोउ एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने के बाद वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर 1 पर काबिज होने वाली पहली भारतीय डबल्स जोड़ी बनी।
एशियन गेम्स में जोड़ी ने जीता गोल्ड
बीते शनिवार को हांगझोउ में एशियाई खेलों में भारत के लिए बैडमिंटन का पहला स्वर्ण पदक जीतने वाले सात्विक और चिराग दो स्थान के फायदे से BWF की नीवनतम रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए हैं।
यह जोड़ी इसके साथ ही महान खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण, साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत की सूची में शामिल हो गई है जिन्होंने नंबर 1 वर्ल्ड रैंकिंग हासिल की।
राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन और एशियाई चैंपियनशिप के गोल्ड मेडल विजेता सात्विक और चिराग ने रविवार को हुए एशियाई खेलों के फाइनल में चोइ सोलग्यु और किम वोनहो की दक्षिण कोरिया की जोड़ी को सीधे गेम में 21-18 21-16 से हराया था।
BWF सुपर 1000 टूर्नामेंट भी जीता था
सात्विक और चिराग ने अप्रैल में दुबई में एशियाई चैंपियनशिप का गोल्ड मेडल जीता था। यह जोड़ी जून में इंडोनेशिया ओपन का खिताब जीतकर BWF सुपर 1000 टूर्नामेंट जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने।
महिला सिंगल्स में पीवी सिंधू एशियाई खेलों में मेडल जीतने में नाकाम रहने के बावजूद दो स्थान के फायदे से 13वें पायदान पर पहुंच गई हैं।
एचएस प्रणय नुकसान से 8वें स्थान पर
एशियाई खेलों में ब्रॉन्ज़ मेडल के रूप में पुरुष सिंगल्स में भारत को 41 साल बाद मेडल दिलाने के बावजूद एचएस प्रणय एक स्थान के नुकसान से वर्ल्ड रैंकिंग में 8वें स्थान पर हैं। टीम स्पर्धा में सिल्वर मेडल के दौरान अपने दोनों सिंगल्स मुकाबले जीतने वाले लक्ष्य सेन भी एक स्थान के नुकसान से 15वें नंबर पर हैं।
किदांबी श्रीकांत एक स्थान के फायदे से 20वें पायदान पर हैं। गायत्री गोपीचंद और त्रीशा जॉली की महिला डबल्स जोड़ी भी एक स्थान आगे बढ़कर 16वें स्थान पर है।
ये भी पढ़ें:
Kaam Ki Baat: आ गया नंबरलेस क्रेडिट कार्ड, इस बैंक ने किया लॉन्च, जानें कैसे होगा इस्तेमाल
CG News: गंगाजल पर 18 प्रतिशत जी. एस. टी लगाने पर सीएम बघेल ने ट्वीट कर कही ये बात
chirag shetty, satwiksairaj rankireddy, satwik-chirag, asian games 2023, badminton world ranking, pv sindhu, hs prannoy, lakshya sen, gaytri gopichand, kidambi srikanth