Maharashtra Bandh: महाराष्ट्र में कुछ दिनों पहले ठाणे के बदलापुर में तीन साल और चार साल की दो बच्चियों के साथ स्कूल के ही सफाईकर्मी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था। इसके बाद अभिभावकों ने सड़कों पर उतरकर अपना रोस दर्ज करवाया था। अब वहीं, बदलापुर की घटना के विरोध में विपक्ष ने आज महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया था। मगर बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस बंद पर पूर्व रूप से रोक लगा दी थी अब वह शनिवार सुबह 11 बजे मुंह पर काली पट्टी बांधकर आंदोलन करेंगे।
एक तरफ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ठाणे में आंदोलन करेंगे, वहीं, उद्धव ठाकरे दादर में शिवसेना भवन के चौक पर हुंकार भरेंगे। जबकि एनसीपी (SP) के सीनियर नेता शरद पवार ने पुणे में हो रहे प्रदर्शन में शामिल होने का फैसला किया है। वहीं, महाविकास अघाडी के अन्य दो घटक दल भी राज्य के अलग-अलग स्थानों पर अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज करेंगे।
महाराष्ट्र बंद पर रोक
शुक्रवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने राजनीतिक पार्टियों या फिर व्यक्तियों को महाराष्ट्र बंद का अह्वान करने पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी थी। हाई कोर्ट का फैसला आने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (SP) सुप्रीमो शरद पवार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि उनका मकसद बंद का अह्वान कर सरकार का ध्यान इस ओर खींचना था। हालांकि बॉम्बे हाई कोर्ट ने फैसला दिया है कि बंद असंवैधानिक है। अब समय सीमा के कारण सुप्रीम कोर्ट में तत्काल अपील संभव नहीं है।
बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा राज्य बंद न हो
बदलापुर में दो बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न के घटना के बाद महाविकास आघाडी में शामिल सभी राजनीतिक पार्टियों ने महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया था, जिसपर एडवोकेट सुभाष झा और गुण रत्न सदावर्ते की जनहित याचिका के जरिए कोर्ट में चुनौती दी गई थी। इसपर मामले पर सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट ने राज्य के मुख्य सचिव, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और डीजीपी समेत जिले के सभी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए हैं कि राज्य में बंद न हो।
BMC ने स्कूलों में नहीं लगाए CCTV
बदलापुर घटना के बाद एक्शन में आए स्कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने बीएमसी स्कूलों ने पिछले दो साल में CCTV लगाने में विफल रहे हैं। इसके बाद शिक्षा अधिकारी राजेश कंकाल को तत्काल निलंबित करने के आदेश दिए गए हैं। वहीं, बदलापुर स्कूल में बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़ अपराध की समय से जानकारी नहीं देने की वजह से ठाणे जिले के शिक्षा अधिकारी बालासाहेब राक्शे को भी निलंबित कर दिया गया है।
केसरकर ने कहा कि बीते दो साल में मुंबई के स्कूलों में सीसीटीवी लगाने का आदेश दिया गया है, लेकिन अभी तक CCTV नहीं लग पाए हैं। केसरकर ने कहा कि बदलापुर घटना की जानकारी ठाणे शिक्षा अधिकारी को 16 अगस्त को जानकारी थी, लेकिन उसने हमें सूचना नहीं दी। यदि हमें जानकारी मिलती, तो इतना बड़ा बवाल नहीं होता।
ये भी पढ़ें- Old Pension Scheme: NPS को लेकर आज हो सकता है बड़ा फैसला, कर्मचारी करेंगे सरकार से मुलाकात; इतनी बढ़ सकती है पेंशन
ये भी पढ़ें- CBI Raid in Damoh: मिशनरी संचालक डॉ अजय लाल के नर्सिंग कालेज पर सीबीआई का छापा, देर रात तक चलती रही जांच, जानें डिटेल