Bade Miyan Chote Miyan Release Date: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी से सजी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan) हालांकि अभी रिलीज नहीं हुई है, लेकिन फिल्म विश्लेषक अभी से इसे एक ‘मैग्नम ऑपस’ यानी एक बड़ी और धांसू फिल्म बता रहे हैं. इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार केवल अक्षय और टाइगर को ही नहीं बल्कि उनके फैंस और दूसरे दर्शकों को भी है.
सलमान की नहीं अब अक्षय-टाइगर की ईदी
खबर है कि फिल्म के प्रोड्यूसर बड़े मियां छोटे मियां को साल 2024 के ईद के मौके पर रिलीज करना चाहते हैं. इसके लिए टाइम स्लॉट को ब्लॉक कर दिया गया है. अक्षय और टाइगर के फैंस को जहां इस खबर से खुशी होगी, वहीं ‘भाईजान’ सलमान के फैंस जरूर निराश होंगे. क्योंकि, ईद का मौका सलमान-फैंस के लिए ईदी लेकर आता है.
उम्मीद है कि अक्षय-टाइगर स्टारर यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर यानी 2024 में 10 या 11 अप्रैल को रिलीज की जाएगी.
यह भी पढ़ें: CG News: चुनाव को लेकर नंदकुमार साय का बड़ा बयान, चुनाव लड़ने की जताई इच्छा
शाहरुख़ की ‘डंकी’ ने बढ़ाई परेशानी
बताया जा रहा है बड़े मियां छोटे मियां को रिलीज के लिए पहले दिसंबर 2023 में क्रिसमस का टाइम निर्धारित किया गया था. लेकिन इसी टाइम पर शाहरूख की ‘डंकी’ रिलीज हो रही थी. लिहाजा, बड़े मियां छोटे मियां के लिए ईद का टाइम लॉक किया गया.
अक्षय कुमार किया ये इंस्टा
फिल्म के रिलीज डेट को लेकर अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पॉवर पैक्ड एक्शन सीन का पिक्चर डाल कर पोस्ट किया है- ‘ईद 2024 के मौके पर थिएटर में मिलते हैं’ (See you in the theatre on Eid 2024).
यह भी पढ़ें: Bihar News: बिहार सरकार का बड़ा फैसला, अब खनन निरीक्षकों को देंगे हथियार चलाने का प्रशिक्षण
अक्षय-टाइगर का पॉवर-पैक्ड एक्शन अवतार
अक्षय के इस ट्विटर पिक्चर से यह साफ़ दिख रहा है कि बड़े मियां छोटे मियां अमिताभ-गोविंदा वाली बड़े मियां छोटे मियां नहीं है, बल्कि फुल एक्शन मोड मूवी है. इसमें खिलाड़ी कुमार अक्षय और युवा के चहेते टाइगर श्रॉफ एक्शन के नए और धांसू अवतार में नजर आ रहे हैं.
एक ट्रीट से कम नहीं होगा ये फिल्म
निस्संदेह, अक्षय और टाइगर आज बॉलीवुड के सबसे बड़े एक्शन स्टार हैं. इन दोनों को एक साथ देखना दर्शकों के लिए एक ट्रीट से कम नहीं होगा. आपको इस फिल्म एक कुछ बेहतरीन एक्शन सीन को यूरोप और यूएई के शानदार जगहों पर शूट किया गया है.
यह भी पढ़ें: Delhi High Court: दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे बच्चें, अदालत ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव को किया तलब
क्या बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर पाएगी फिल्म
बड़े मियां छोटे मियां का निर्देशन अली अब्बास ज़फर ने किया है. इससे पहले उनकी दो फिल्में ईद के मौके पर रिलीज़ हो चुकी हैं. इससे पहले उनकी सलमान खान के साथ ‘सुल्तान’ और ‘भारत’ जैसी फिल्में इस फेस्टिव वीकेंड पर रिलीज़ होकर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का इतिहास बना चुकी चुकी हैं. अब देखना है कि अली अब्बास ज़फर की इस फिल्म को ऑडियंस की क्या प्रतिक्रिया मिलती है और बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाती है!
ये भी पढ़ें:
>> Noida: नोएडा में किराये के घर में मृत मिला फ्रांसीसी नागरिक, पुलिस ने दी जानकारी
>> Jharkhand News: झारखंड में ED की बड़ी कार्रवाई, IAS छवि रंजन को किया गिरफ्तार