Advertisment

Badan Singh Baddo: हॉलीवुड के विलेन जैसा शौक रखता है यह डॉन, पुलिस को चकमा देकर रास्ते से हो गया था फरार

author-image
Bansal Digital Desk
Badan Singh Baddo: हॉलीवुड के विलेन जैसा शौक रखता है यह डॉन, पुलिस को चकमा देकर रास्ते से हो गया था फरार

नई दिल्ली। वैसे तो आपने कई गैंगस्टर की कहानियों को सुना होगा। खासकर उत्तर प्रदेश में ऐसे कई गैंगस्टर हैं जिनके बारे में लोग जानना चाहते हैं। इनकी कहानियों को लोग बड़े चाव से सुनते या पढ़ते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसे डॉन की कहानी बताने जा रहे हैं जिसकी लाइफस्टाइल किसी हॉलीवुड विलेन से कम नहीं है। हम बात कर रहे हैं बदन सिंह बद्दो के बारे में। जिसे उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में सबसे ज्यादा स्टाइलिश और कुख्यात डॉन माना जाता है।

Advertisment

बद्दो की कहानी फिल्म से कम नहीं है

बदन सिंह बद्दो की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है। आज से 25 साल पहले तक वो एक साधारण सा ट्रक ड्राइवर था। बद्दो मेरठ के पंजाबीपुरा इलाके का रहने वाला है। ट्रक ड्राइवर बनने के बाद उसका जीवन ठीक ठाक चल रहा था। लेकिन एक दिन उसका किसी बात को लेकर किसी से झगड़ा हो गया। पुलिस रिकॉर्ड में पहली बार उसका नाम मारपीट और जानलेवा हमला करने के मामले में दर्ज हुआ है। फिर क्या था यहीं से एक मामूली सा ट्रक ड्राइवर अपराध की दुनिया का बेताज बादशाह बन गया।

पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया

मारपीट की घटना के बाद बदन सिंह बद्दो यूपी के कुख्यात बदमाश सुशील मूंछ और भूपेंद्र बाफर के सम्पर्क में आया। अपराध की दुनिया में आने के बाद बद्दो को इन दोनों अपराधियों की शह मिली और वो आगे बढ़ते चला गया। बद्दों के पुलिस ने कई बार गिरफ्तार किया। साल 2017 में मेरठ के वकील रवींद्र गुर्जर की हत्या के मामले में गाजियाबाद की एक अदालत ने उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई थी। वो दो साल तक जेल में रहा। 2019 में उसे एक अन्य मामले में गाजियाबाद कोर्ट में हाजिर किया गया। तब बद्दो फतेहगढ़ जेल में बंद था। कोर्ट में सुनवाई पूरी होने के बाद पुलिस उसे वापस जेल ले जा रही थी। तभी बद्दो ने पुलिसवालों से कहा कि वो मेरठ के रास्ते से होकर चले। पुलिसवाले भी उसकी बात में आ गए।

 Badan Singh Baddo

सुपारी किंग के नाम से भी जाना जाता है

क्योंकि बद्दो ने मेरठ के मुकुट महल होटल में पुलिसकर्मियों के लिए शराब का इंतजाम कराया था। होटल पहुंचते ही पुलिसवालों की अच्छे से मेहमाननवाजी हुई। लगभग सभी पुलिसवाले नेश में धुत हो गए। फिर क्या था बद्दो मौका देख कर वहां से फरार हो गया। बदन सिंह के अपराधिक इतिहास की बात करें तो उसके खिलाफ हत्या से लेकर जमीन कब्जा करने तक के सैकड़ों मुकदमे दर्ज हैं। बद्दो के खिलाफ जिले में दर्जनों संपत्ति पर कब्जा करने और रंगदारी वसूलने के मामले भी दर्ज हैं। इसी के साथ बद्दो को सुपारी किंग भी कहा जाता है। कुख्यात बदन सिंह सुपारी लेकर अब तक कई हत्याएं करा चुका है।

Advertisment

लग्जरी लाइफस्टाइल का शौकीन

बद्दो के ऊपर फिलहाल, पुलिस ने ढाई लाख और उसे फरार कराने के मामले में बद्दो के बेटे सिकंदर पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है। इसी के साथ बद्दो को विदेश जाने से रोकने के लिए उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करके इंटरपोल से भी मदद मांगी गई है। बद्दो के बारे में कहा जाता है कि वो लग्जरी लाइफस्टाइल का शौकीन है। उसकी सुरक्षा के लिए लिये आस-पास बॉडीगार्ड्स लगे रहते हैं। BMW गाड़ी, महंगी घड़ियों समेत उसने महंगी ब्रीड के Pets पाले हुए हैं।

 Badan Singh Baddo

चकमा देने में है माहिर

जब उससे एक इंटरव्यू में उससे पूछा गया था कि वो अपराध की दुनिया में क्यों आया? तो उसने जवाब में कहा था कि 'ये दुनिया एक रंगमंच है और हम सब इस मंच के कलाकार।' बदन सिंह बद्दो के करीबी बताते हैं कि वो ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं है बस आठवीं पास है, लेकिन उसने अंग्रेज़ी के चंद Sentence रट्टा मार रखे हैं। जिससे वो लोगों के सामने अंग्रेजी झाड़ते रहता है। पुलिस जोर शोर से बद्दो को पकड़ने में लगी है, लेकिन वो हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार जाता है।

UP News Samachar UP Samachar Meerut News in Hindi Badan Singh Baddo Badan Singh Baddo News Badan Singh Baddo story Criminal history of Badan Singh Gangster Badan Singh Baddo News Latest meerut News meerut Headlines meerut news most wanted Badan Singh Baddo Most wanted Badan Singh Baddo News West UP Don Badan Singh Baddo
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें