मुंबई। कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर से देशभर में तेजी पकड़ रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में देखे जा रहे हैं। जिसके कारण फिल्म जगत को भी काफी नुकसान होता दिख रहा है। कोरोना वायरस के बढ़ रहे संक्रमण ने अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को एक बार फिर झटका दिया है।
फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज डेट टली
दरअसल अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को बीते साल ही रिलीज किया जाना था। वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण लगाए गए लॉकडाउन के चलते इसकी रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया था। वहीं देशभर में कोरोना संक्रमण के रफ्तार पकड़ने के कारण एक बार फिर से फिल्म की रिलीज डेट को टाल दिया गया है।
कोरोना संक्रमित हुए अक्षय कुमार
वहीं इस बीच अक्षय कुमार को कोरोना संक्रमित पाया गया है, जिसके कारण उन्हें एहतियात के तौर पर मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ मुख्य किरदार में हैं वहीं रणवीर सिंह ‘सिम्बा’ और अजय देवगन ‘सिंघम’ के रूप में विशेष कैमियो भी करेंगे।