इटावा। इटावा सफारी पार्क (पूर्व में शेर सफारी) में शेरनी सोना के पांचवें शावक की भी जान चली गई। सफारी पार्क की एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इटावा सफारी पार्क की निदेशक दीक्षा भंडारी ने बताया कि शेरनी सोना के पांचवें शावक की भी शनिवार/रविवार की दरमियानी रात मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया कि शेरनी सोना ने पांच शावकों को जन्म दिया था, जिसमें चार शावकों की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी। भंडारी ने बताया कि शनिवार की शाम खाने में शावक को दूध दिया गया और दूध पीने के कुछ समय बाद उसने उल्टी कर दी। इसे देखकर सफारी के चिकित्सकों ने आनन-फानन में उसका उपचार शुरू किया।
शावक का दो घंटे इलाज हुआ लेकिन उसने दम तोड़ दिया। शावक को बचाया नहीं जा सका। उन्होंने कहा कि सफारी प्रशासन ने शावक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर रविवार को प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘इटावा शेर सफारी में आखिरकार शेरनी सोना के पांचवे और अंतिम शावक को भी उप्र सरकार बचा न पाई, जबकि इसके लिए सपा ने उप्र सरकार को कई बार आगाह किया था। इस मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार से मौन से अधिक कुछ भी अपेक्षा करना व्यर्थ है।’’
ये भी पढ़ें:
Weight Gain: अचानक एक हफ्ते में बढ़ जाए इतना वजन तो हो जाइए सावधान, पढ़ें विस्तार से पूरी रिपोर्ट
Haryana News: हरियाणा के नूंह में अब सुधर रहे हैं हालात, 14 और 15 अगस्त को कर्फ्यू में दी जाएगी ढील
Punjab News: जालंधर में 70 फुट गहरी खाई में 24 घंटे से फंसा मजदूर, बचाव अभियान जारी
IND Vs WI: किंग की वजह से वेस्टइंडीज ने जीता पांचवां टी20, सीरीज पर कब्जा
X Golden Tick Removed: सीएम शिवराज समेत समेत कई बीजेपी नेताओं का ‘गोल्डन टिक’ हटा, पढ़ें विस्तार से