Advertisment

Bad Breath In Kids: क्या ब्रश करने के बाद भी बच्चे के मुंह से आती है बदबू, जानिए क्या हो सकते है इसके कारण

बड़े के मुकाबले बच्चों में भी इस प्रकार की समस्या देखी जाती है जहां पर ब्रश करने के बाद भी इसे दूर नहीं किया जा सके तो इसके कई कारण होते है जिसे जानना जरूरी है।

author-image
Bansal News
Bad Breath In Kids: क्या ब्रश करने के बाद भी बच्चे के मुंह से आती है बदबू, जानिए क्या हो सकते है इसके कारण

 Bad Breath In Kids: मुंह में कुछ खा लेने से या फिर लंबे समय तक पानी नहीं पीने से बदबू की समस्या का आना हर इंसान के साथ आम होता है। बड़े के मुकाबले बच्चों में भी इस प्रकार की समस्या देखी जाती है जहां पर ब्रश करने के बाद भी इसे दूर नहीं किया जा सके तो इसके कई कारण होते है जिसे जानना जरूरी है।

Advertisment

आइए जानते है किन वजहों से आती है बदबू

आपको बताते चलें, बच्चों के मुंह में बदबू आने के कई कारण होते है जिनके बारे में जानना जरूरी है। यहां पर कहा जाता है बच्चे कई ऐसी चीजें खाते हैं, जो मुंह में बैक्टीरिया पैदा करते हैं।, जानते है इन कारणों को

1-मुंह में उंगली डालने के आती है बदबू-

आपको बताते चलें, बच्चे के मुंह में बदबू आने के कई कारण होते है जिसमें जब बच्चा मुंह में उंगली डालता है तो उसके मुंह सूखने की समस्या बढ़ जाती है। यहां मुंह सूखने से अक्सर बदबू आने की समस्या होती है।

2- पेट में इंफेक्शन होता है कारण

आपको बताते चले, मुंह से बदबू आने के कारणों में स्वास्थ्य समस्या भी असर डालती है। मुंह से बदबू आने का कारण साइनसाइटिस और टॉन्सिलाइटिस भी हो सकते हैं। इससे पेट में इंफेक्शन होना भी एक कारण है जिसमें मुंह से बदबू आती है।
Advertisment

3-बच्चा लेता है मुंह से सांस

अगर आपका बच्चा मुंह से सांस लेता है तो यह भी मुंह में बदबू आने का कारण होता है इसमें मुंह से बदबू आने कारण मुंह में लार का सूखना होता है। लार सूखने कारण बैक्टिरीया पैदा होने लग जाते हैं जिससे मुंह से बदबू आने लगती है।

4-नियमित करें जीभ को साफ

आपको बताते चले, मुंह में गंदगी या फिर मुंह में सफाई नहीं होने से भी मुंह में बदबू आने का कारण बनते है गंदी जीभ के कारण बैक्टिरीया मुंह में ही रह जाते हैं जिससे मसूड़ों में तकलीफ होनी शुरु हो जाती है। साथ ही कैविटी की समस्या भी हो जाती है।

5-मुंह और दातों को अच्छे से करे साफ

बच्चे के मुंह में बदबू तब आती है जब बच्चे को मुंह और दातों को अच्छे से साफ नहीं करते हैं, तो मबदबू की समस्या होती है। बच्चे को रोजाना ब्रश करने की आदत डलवाएं। अगर बच्चे को ब्रश करना नहीं पसंद है, तो फन एक्टिविटी के तौर पर उससे ब्रश करवा सकते हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें

Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की सदस्यता बहाल, कांग्रेस पार्टी में खुशी का माहौल

Bad Breath In Kids: क्या ब्रश करने के बाद भी बच्चे के मुंह से आती है बदबू, जानिए क्या हो सकते है इसके कारण

Akshay Kumar Video: फ्रेंडशिप डे पर खिलाड़ी कुमार ने वीडियो किया शेयर, यूजर्स को आया मजा

Advertisment

Chandrayaan-3: चंद्रयान-3 ने कैद की चंद्रमा की पहली झलक! इसरो ने जारी किया वीडियो, यहां देखे वीडियो

मानसिक रूप से मजबूत कैसे बनें, जाने कठिन समय में मदद के लिए 7 आसान टिप्स

bad breath in children,bad breath,causes of bad breath in children,bad breath causes,how to get rid of bad breath,what causes bad breath,bad breath treatment,

bad breath bad breath causes bad breath in children bad breath treatment causes of bad breath in children how to get rid of bad breath what causes bad breath
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें