Advertisment

उप्र में 2022 के विधानसभा चुनाव में पिछड़ा वर्ग अहम भूमिका निभाएगा :अनुप्रिया

author-image
Bansal News
उप्र में 2022 के विधानसभा चुनाव में पिछड़ा वर्ग अहम भूमिका निभाएगा :अनुप्रिया

गोरखपुर । केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में पिछड़ा वर्ग अहम भूमिका निभाएगा। अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री वी पी सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर एक सभा को संबोधित करते हुए बस्ती के लोगों से 2022 के विधानसभा चुनावों में अपना दल (एस) के उम्मीदवारों को विजयी बनाने की अपील करते हुये कहा कि 'पिछड़ा वर्ग आगामी चुनाव में अहम भूमिका निभायेगा।'

Advertisment

मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं

उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा । उन्होंने कहा, 'हमें यह सोचने की जरूरत है कि पिछली सरकारों ने आपको क्या दिया और केंद्र की एनडीए सरकार और राज्य की योगी सरकार ने आपको क्या दिया।' केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य में हर जगह विकास हो रहा है, हवाई अड्डों का नेटवर्क तैयार हो रहा है, मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह 'पिछड़ों के मसीहा' थे

ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में वेलनेस सेंटर विकसित किए जाएंगे और प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुसार जिलों में गहन चिकित्सा :क्रिटिकल केयर: अस्पताल बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह 'पिछड़ों के मसीहा' थे और यह सोचने का समय है कि आजादी के 40 साल बाद पिछड़ों को आरक्षण क्यों दिया गया? उन्होंने दावा किया कि सरकार बनाने की कुंजी पिछड़ों के पास है। उन्होंने अपनी मांग दोहराते हुये कहा कि 'मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी अल्पसंख्यक मंत्रालय की तर्ज पर ओबीसी मंत्रालय की मांग को स्वीकार करेंगे।'

anupriya patel anupriya patel up election
Advertisment
चैनल से जुड़ें