Bachelor Party Destination: हर कोई अपनी शादी को लेकर जहां काफी एक्साइटेड रहता है तो वहीं पर अपनी बैचलर लाइफ के अंतिम दिनों को एक खास तौर पर सेलिब्रेट करने का प्लान भी करता है यदि आप भी ऐसे ही अपनी शादी से पहले अपने दोस्तों के साथ बैचलर पार्टी मनाने चाहते है तो आज की खबर में हम आपको ऐसी ही कुछ खास जगहों के बारे में बताएंगे जो आपको कम बजट में फुल एंजॉय कराती है जिसे देख आपके दोस्त भी कहेंगे क्या बात है-
आइए जानते हैं ऐसी ही पांच जगहों के बारें में…
1-गोवा
सबसे पहले डेस्टिनेशन में सबकी पसंद गोवा ही होती है जहां पर हर कोई जानें का प्लान बनाता ही है। यहां गोवा में बीच पर मस्ती करने का अपना ही मजा है. नाइट पार्टी का शौक है और लाइव म्यूजिक का रंग भरना है तो यह डेस्टिनेशन सबसे खास आपके लिए होगा जहां आप ही नहीं आपके दोस्त भी इस पल को खास तरह से एंजॉय कर पाएंगे। गोवा की खासियत में आपको सस्ती बीयर, सी फूड, लाइव पार्टी जैसे ऑप्शन मिलते है तो वहीं पर गोवा में एंजॉय करना बेहद खास हो जाता है।
2- शिमला
यहां पर सबसे पॉपुलर डेस्टिनेशन में शिमला का नाम लोगों की जुबां पर होता ही है यहां पर लोग शादी से पहले और शादी के बाद हनीमून के लिए भी आना पसंद करते है। पहाड़ों की वादियां सुहाने मौसम आपको खूब भाते हैं। वहीं पर आप अपने फ्रेंड्स के साथ बैचलर पार्टी को एंजॉय करने शिमला (Shimla) जा सकते हैं. यहां के लोकल फूड आपके ट्रिप को मजेदार बना देंगे और कैम्पिंग रोमांच भर देंगे। कम बजट में काफी अच्छा मजा यहां मिल सकता है।
3-ऋषिकेश
यहां पर यह जगह भी आपकी बेचलर पार्टी के लिए खास है जहां पर यह देवस्थली है तो वहीं पर घूमने के लिए आप ऋषिकेश (Rishikesh) का ऑप्शन चुन सकते है। आप अपनी पार्टी और ट्रिप में रोमांच भर सकते हैं. यहां की खूबसूरती आपके और आपके फ्रेंड्स के मन को मोह लेगी. यहां के कैफे में वक्त बिताना आपके सबसे खूबसूरत लम्हों में से एक साबित हो सकता है।
4-देहरादून
इस डेस्टिनेशन उत्तराखंड की बात की जाए तो राजधानी देहरादून में आपकी एंजॉय करना काफी फायदेमंद होगा। जहां पर देहरादून (Dehradun) से परफेक्ट जगह और कौन सी हो सकती है. यहां भी आपके पास हर तरह के विकल्प मौजूद होते हैं. दो से तीन दिन की पार्टी आप एंजॉय कर सकते हैं. जब भी आप यहां का ट्रिप प्लान करें।
5-गोकर्ण
गोकर्ण परफेक्ट डेस्टिनेशन में से एक माना जाता है जिसका नाम काफी कम लोग सुने है लेकिन पार्टी के लिए यह जगह बेहद खास है यहां पर चारों तरफ पहाड़ और समुद्र का किनारा आपकी मस्ती में चार चांद लगाता है. गोकर्ण का ओम बीच और पैराडाइज काफी प्रसिद्ध है. इसलिए अगर आप बैचलर पार्टी का प्लान कर रहे हैं तो गोकर्ण जाने का ट्रिप बना सकते हैं।