नई दिल्ली। करीब दो महीने बाद Bachelor Party Destination शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में शादी के बंधन में बंधने के पहले बेचलर्स पार्टी करके अपनी खुशी में डूब जाते हैं। यदि आप भी इन्हीं बेचलर्स में से एक हैं जो पार्टी करना चाहते हैं लेकिन किसी अच्छे डेस्टीनेशन की तलाश कर रहे हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं भारत में कई ऐसी जगहें मौजूद हैं जहां आप अपने फ्रेंड्स के साथ इन टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर जाकर बेहतरीन मोमेंट्स को इंज्वाए कर सकते हैं।
जयपुर —
जयपुर गर्मी के में भले ही गर्म जगह मानी जाती हो लेकिन शाम के समय यहां का खुशनुमा मौसम बेचलर्स की पहली पसंद है। सूरज के ढलते ही यहां की रौनक बेहद लाजवाब होती है। इस जगह पर आपको कई ऐसे रेस्टोरेंट्स या बार मिल जाएंगे, जिन्हें बुक करके बैचलर पार्टी एंज्वाय की जा सकती है।
मुंबई —
इसके बाद बात आती है मायानगरी मुंबई की। ये एक ऐसा शहर जहां रात में घूमने का भी मजा की कुछ और है। ये मजा तब दोगुना हो जाता है, जब आप अपने दोस्तों के साथ मस्ती करने निकले हो। यहां पर भी कई ऐसी जगहें मिल जाएंगी जहां आप दोस्तों के साथ बैचलर पार्टी कर सकते हैं।
गोवा —
गर्मी में गोवा को कोई भूल जाए ऐसा हो नहीं सकता। खासतौर पर तब जब पार्टी और मौज मस्ती की बात हो। अगर आप इंडिया में हैं और दोस्तों के साथ मस्ती करना चाहते हैं तो यहां जरूर जाएं। यहां का कलचर ही पार्टी या मौज मस्ती वाला है।
नैनीताल —
बेचलर्स के लिए और एक बेस्ट डेस्टीनेशन है नैनीताल, जी हां झीलों के शहरों नैनीताल में भी घूमने और मस्ती करने का अलग ही मजा है। यहां पहाड़ों पर खूबसूरत नजारों के साथ बैचलर पार्टी को एंजॉय किया जा सकता है। कम खर्चे पर यहां आसानी से एंज्वाय किया जा सकता है।