Mumbai Rajesh Verma Died: मुंबई के पूर्व तेज गेंदबाज राजेश वर्मा का निधन,खेल जगत में शोक की लहर

मुंबई। इस वक्त की बड़ी खबर मुंबई के पूर्व क्रिकेटर और तेज गेंदबाज और 2006 . 07 रणजी ट्रॉफी खिताब जीतने वाली टीम के सदस्य रहे राजेश वर्मा का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। बता दें कि राजेश वर्मा की उम्र मात्र 40 साल कि थी ।
पूरी खबर विस्तार से जानें
आपकों बता दें की राजेश वर्मा ने सबसे पहले 2006 में राणजी ट्रॉफी खिताब जीतने वाली टीम के सदस्य रहे राजेश वर्मा का आज निधन हो गया। इस घटना की पुष्टि उनके पूर्व साथी भाविन ठक्कर ने की। वर्मा अपने कैरियर के मात्र सात ही प्रथम श्रेणी मैच खेल सके। वर्मा टीम के बेहद खास सदस्य थे। उन्होंने 2002 . 03 में प्रथम श्रेणी और 2008 में र पंजाब के खिलाफ ब्रेबोर्न स्टेडियम में आखिरी मैच खेला था । उन्होंने सात मैचों में 23 विकेट लिये । इसके अलावा उन्होंने 11 ‘लिस्ट ए’ मैच खेलकर 20 विकेट चटकाये ।
Share This
0 Comments