Baby Movie Review: साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों में जहां पर हाल ही में साउथ फिल्म ‘बेबी’ रिलीज हुई है जिसमें सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के भाई आनंद देवरकोंडा मेन लीड भूमिका में नजर आ रहे है तो इस फिल्म को रिलीज के बाद से काफी पसंद किया जा रहा है। आइए जानते है कैसी है फिल्म और फिल्म की कहानी रिव्यू में
फिल्म में ये कलाकार आएंगे नजर
आपको बताते चलें कि, बेबी फिल्म को जहां पर डायरेक्टर सई राजेश ने निर्देशित किया है वहीं फिल्म में विजय देवरकोंडा के भाई आनंद देवरकोंडा के अलावा वैष्णवी चैतन्य, विराज अश्विन, नागा बाबू, लिरिशा, कुसुमा, सात्विक आनंद, बबलू, सीता, मोनिका, कीर्तना नजर आ रहे है।
आइए जानते है बेबी की कहानी
यहां बेबी फिल्म की कहानी की शुरूआत करें तो, कहानी वैष्णवी (Vaishnavi Chaitanya) और आनंद (Anand Deverakonda) की है स्लम एरिया में रहते है और साथ ही स्कूल जाते है। इन दिनों से उन दोनों के बीच प्यार काफी होता है। कहानी में आगे होता है कि,फेल होने के कारण आनंद कॉलेज नहीं जा पाता और ऑटो ड्राइवर बन जाता है. वहीं, वैष्णवी कॉलेज में दाखिला ले लेती है. इसके बाद वैष्णवी की जिंदगी में काफी बदलाव आता है- इसी दौरान वह विराज (Viraj Ashwin) के करीब आने लगती है। ऐसे में ट्राइंगल स्टोरी को इस फिल्म में दिखाया गया कि, कैसे कहानी में मोड़ आते है।
#BabyTheMovie . So far This year perfect love story movie came.👏🔥 pic.twitter.com/1RoSXxhP1T
— 𝐒𝐫𝐞𝐞𝐧𝐚𝐭𝐡 (@sreenath145) July 13, 2023
फिल्म का प्लस और माइनस प्वाइंट
यहां फिल्म के अब तक के रिव्यू की बात करें तो, फिल्म को यूथ के बीच काफी पसंद किया जा रहा है जो कि, मॉडर्न रिलेशनशिप पर आधारित है। खूबसूरती से लिखे गए तीन किरदारों को सई राजेश सही तरह से दर्शकों के सामने प्रजेंट करने में कामयाब रहे हैं. फिल्म में आनंद और विराज का पहली बार मिलने वाला सीन खास है। वहीं पर फिल्म में इमोशंस, ड्रामा का मेल नजर आएगा। फिल्म के माइनल प्वाइंट की बात करें फिल्म की कहानी पहले की स्टीरियोटाइप है तो वहीं पर फिल्म का 3 घंटे का ड्यूरेशन भी दर्शकों परेशान कर सकता है।
एक्टिंग के मामले में आनंद देवरकोंडा की मेहनत बेकार नहीं गई है तो वहीं पर वैष्णवी और विराज ने भी अपने किरदारों के साथ न्याय किया है इस फिल्म को कुल मिलाकर एक चांस दिया जा सकता है फिल्म पैसा वसूल तो नहीं रिलेशनशिप और बचपन के प्यार को दर्शाने के लिए सही है।
ये भी पढ़ें:
Weather Update Today: दिल्ली समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें देशभर के मौसम का हाल
Aaj Ka Mudda: 23 का टिकट, बीजेपी-कांग्रेस में फॉर्मूला सेट
Collar Workers: नौकरी में क्या होती है ब्लू, व्हाइट, पिंक कॉलर जॉब, आप किसमें हैं शामिल