Advertisment

Baby Movie Review: रांझना की याद दिलाएगी बेबी, मॉर्डन डे रिलेशनशिप की कहानी कितनी अच्छी कितनी कमजोर, जानें रिव्यू

सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के भाई आनंद देवरकोंडा मेन लीड भूमिका में नजर आ रहे है तो इस फिल्म को रिलीज के बाद से काफी पसंद किया जा रहा है।

author-image
Bansal News
Baby Movie Review: रांझना की याद दिलाएगी बेबी, मॉर्डन डे रिलेशनशिप की कहानी कितनी अच्छी कितनी कमजोर, जानें रिव्यू

Baby Movie Review: साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों में जहां पर हाल ही में साउथ फिल्म ‘बेबी’ रिलीज हुई है जिसमें सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के भाई आनंद देवरकोंडा मेन लीड भूमिका में नजर आ रहे है तो इस फिल्म को रिलीज के बाद से काफी पसंद किया जा रहा है। आइए जानते है कैसी है फिल्म और फिल्म की कहानी रिव्यू में

Advertisment

फिल्म में ये कलाकार आएंगे नजर

आपको बताते चलें कि, बेबी फिल्म को जहां पर डायरेक्टर सई राजेश ने निर्देशित किया है वहीं फिल्म में विजय देवरकोंडा के भाई आनंद देवरकोंडा के अलावा वैष्णवी चैतन्य, विराज अश्विन, नागा बाबू, लिरिशा, कुसुमा, सात्विक आनंद, बबलू, सीता, मोनिका, कीर्तना नजर आ रहे है।

आइए जानते है बेबी की कहानी

यहां बेबी फिल्म की कहानी की शुरूआत करें तो, कहानी वैष्णवी (Vaishnavi Chaitanya) और आनंद (Anand Deverakonda) की है स्लम एरिया में रहते है और साथ ही स्कूल जाते है। इन दिनों से उन दोनों के बीच प्यार काफी होता है। कहानी में आगे होता है कि,फेल होने के कारण आनंद कॉलेज नहीं जा पाता और ऑटो ड्राइवर बन जाता है. वहीं, वैष्णवी कॉलेज में दाखिला ले लेती है. इसके बाद वैष्णवी की जिंदगी में काफी बदलाव आता है- इसी दौरान वह विराज (Viraj Ashwin) के करीब आने लगती है। ऐसे में ट्राइंगल स्टोरी को इस फिल्म में दिखाया गया कि, कैसे कहानी में मोड़ आते है।

https://twitter.com/i/status/1679582173232525312

फिल्म का प्लस और माइनस प्वाइंट

यहां फिल्म के अब तक के रिव्यू की बात करें तो, फिल्म को यूथ के बीच काफी पसंद किया जा रहा है जो कि, मॉडर्न रिलेशनशिप पर आधारित है। खूबसूरती से लिखे गए तीन किरदारों को सई राजेश सही तरह से दर्शकों के सामने प्रजेंट करने में कामयाब रहे हैं. फिल्म में आनंद और विराज का पहली बार मिलने वाला सीन खास है। वहीं पर फिल्म में इमोशंस, ड्रामा का मेल नजर आएगा। फिल्म के माइनल प्वाइंट की बात करें फिल्म की कहानी पहले की स्टीरियोटाइप है तो वहीं पर फिल्म का 3 घंटे का ड्यूरेशन भी दर्शकों परेशान कर सकता है।

Advertisment

एक्टिंग के मामले में आनंद देवरकोंडा की मेहनत बेकार नहीं गई है तो वहीं पर वैष्णवी और विराज ने भी अपने किरदारों के साथ न्याय किया है इस फिल्म को कुल मिलाकर एक चांस दिया जा सकता है फिल्म पैसा वसूल तो नहीं रिलेशनशिप और बचपन के प्यार को दर्शाने के लिए सही है।

ये भी पढ़ें: 

Weather Update Today: दिल्ली समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें देशभर के मौसम का हाल

Himalaya Herbs Benefits: हिमालय में समाया है गंभीर बीमारियों का इलाज, जानिए जड़ी बूटी रेवंद चीनी के बारे में

Advertisment

Success Story: इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ बने कबाड़ीवाला, आज 10 करोड़ के टर्नओवर के साथ 300 लोगों को दे रहे रोजगार

Aaj Ka Mudda: 23 का टिकट, बीजेपी-कांग्रेस में फॉर्मूला सेट

Collar Workers: नौकरी में क्या होती है ब्लू, व्हाइट, पिंक कॉलर जॉब, आप किसमें हैं शामिल

Anand Deverakonda Movie Baby 2023 Movie Review Baby Movie Review Baby Review Baby South Movie Review Baby Telugu Movie Review Movie Review Baby Vaishnavi Chaitanya Movie
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें