/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Baby-Elephant-Killed-Girl-1.webp)
Baby Elephant Killed Girl: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 4 साल की मासूम बच्ची को हाथी के बच्चे ने घर से बाहर खींचकर मार डाला। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है, और परिजनों का हाल बुरा है।
यह भी पढ़ें: मनेंद्रगढ़ जिले के SECL खदान में हादसा: सिर पर पत्थर गिरने से दो श्रमिकों की मौत, प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप
घटना से गांव में मचा हड़कंप
यह घटना नगरी ब्लॉक के रिसगांव वन क्षेत्र अंतर्गत आमाबाहरा गांव की है। मंगलवार रात को एक हाथी का बच्चा गांव में घुस आया। गांव में एक कमार परिवार का झोपड़ीनुमा मकान था, जिसमें महुआ रखा गया था और परिवार अपनी 4 साल की बच्ची के साथ सो रहा था।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Baby-Elephant-Killed-Girl-2.webp)
हाथी ने महुआ की तलाश में झोपड़ी के छप्पर से अपनी सूंड अंदर डाली, लेकिन महुआ की बजाय बच्ची सूंड में फंस गई। इसके बाद हाथी ने बच्ची को खींचकर झोपड़ी से बाहर निकाला और उसे पटक-पटक कर मार डाला। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया है।
वन विभाग ने परिवार को 25 हजार की सहायता राशि दी
घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम रात 11:30 बजे मौके पर पहुंची। अगले दिन उपनिदेशक ने परिवार को 25,000 रुपये की तत्काल सहायता राशि दी। इसके बाद बच्ची का शव पोस्टमॉर्टम के लिए नगरी भेजा गया। इस घटना के बाद आस-पास के गांवों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया।
गांववासियों को यह समझाया जा रहा है कि वे अपने कच्चे घरों में महुआ या धान न रखें। साथ ही, जो वन रक्षक और एसडीओ सीतानदी हाथी ट्रैकिंग और मॉनिटरिंग ड्यूटी पर नहीं पहुंचे थे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
शिकारियों के लगाए पोटाश बम से घायल हुआ था हाथी
यह भी खास बात है कि यह वही हाथी था, जो कुछ दिन पहले शिकारियों के लगाए पोटाश बम से घायल हो गया था। वन विभाग ने कड़ी मेहनत के बाद इस हाथी को ट्रेंक्यूलाइज कर उसका इलाज किया था। इस हाथी का नाम "अघहन" रखा गया था, और ठीक होने के बाद यह हाथी अब इंसानों पर हमला करने लगा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें